Advertisment

Congress Parshad Arrested: जबलपुर में CM मोहन यादव से मिलने जा रहे 15 कांग्रेस पार्षद गिरफ्तार, जानें पूरा मामला?

Jabalpur Congress Parshad Arrest: जबलपुर में सीएम मोहन यादव से मिलने जा रहे कांग्रेस पार्षद गिरफ्तार, हाईटेक गौशाला का भूमिपूजन और केंद्रीय बजट पर चर्चा। पढ़ें पूरी खबर और जानें क्यों हुई पार्षदों की गिरफ्तारी।

author-image
Shashank Kumar
Jabalpur Congress Parshad Arrested

Jabalpur Congress Parshad Arrest: जबलपुर में मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव से मिलने जा रहे 15 कांग्रेस पार्षदों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पार्षदों ने जिला प्रशासन से मुख्यमंत्री को 5 मांगों वाला ज्ञापन सौंपने की अनुमति मांगी, लेकिन अनुमति नहीं मिलने पर वे मुख्यमंत्री से मिलने नगर निगम परिसर से निकल गए।

Advertisment

पुलिस ने उसे भारतीय दंड संहिता की धारा 172 के तहत हिरासत में ले लिया। पार्षदों का आरोप है कि महापौर नगर निगम का प्रबंधन करने में असमर्थ हैं और मुख्यमंत्री को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।

Jabalpur Congress Parshad Arrest

53 एकड़ में बनेगी हाईटेक गौशाला  

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यहां वार्ड नंबर 79 में 10 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली हाईटेक गौशाला का भूमिपूजन किया। यह गौशाला 53 एकड़ में फैली हुई है और इसमें 10 हजार गायों को रखने की क्षमता होगी। वर्तमान में यहां तीन हजार गौवंश हैं। भविष्य में यहां बायोगैस और गौमूत्र प्लांट स्थापित करने की भी योजना है। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे, कलेक्टर दीपक सक्सेना, नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव और महापौर जगत बहादुर अन्नू सहित अनेक नेता और अधिकारी मौजूद थे।

केंद्रीय बजट पर चर्चा  

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सड़क मार्ग से गोकुलपुर से शहीद स्मारक पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्रीय बजट पर बुद्धिजीवियों के साथ चर्चा में भाग लिया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। चर्चा के दौरान केन्द्रीय बजट के प्रावधानों और उनके प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की गई।

Advertisment

पार्षदों का आरोप  

गिरफ्तार कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया कि यह सरकार की मनमानी और तानाशाही है। उनका कहना है कि मेयर नगर निगम का प्रबंधन नहीं संभाल पा रहे हैं और मुख्यमंत्री को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। पुलिस ने पार्षदों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: MP के अतिथि शिक्षकों के लिए जरूरी खबर: 30 अप्रैल 2025 तक बढ़ाई गई सेवाएं, इस वजह से लिया गया फैसला

गौशाला का महत्व  

जबलपुर में बनाई जा रही हाईटेक गौशाला का उद्देश्य सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों को आश्रय प्रदान करना है। इस गौशाला में 10,000 गायों को रखने की क्षमता होगी और भविष्य में यहां बायोगैस और गौमूत्र प्लांट लगाने की भी योजना है। यह परियोजना नगर निगम द्वारा चलाई जा रही है और इसके पूरा होने के बाद शहर में मवेशियों की समस्या काफी हद तक कम होने की उम्मीद है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Balaghat Encounter: बालाघाट में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली ढेर, हथियार भी बरामद

madhya pradesh news jabalpur news Congress Protest Bhoomipujan CM Mohan Yadav Congress Parshad Arrested Hi-Tech Gaushala Union Budget Discussion Jabalpur Gaushala Project
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें