MP News: काम में लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर बड़ा एक्शन, 44 पटवारियों का कटेगा वेतन

Jabalpur News: कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कई अधिकारी अनुपस्थित रहे।

MP News: काम में लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर बड़ा एक्शन, 44 पटवारियों का कटेगा वेतन

Jabalpur News: कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कई अधिकारी अनुपस्थित रहे। कलेक्टर ने सबसे पहले यह जानकारी ली कि क्या अनुपस्थित अधिकारी किसी अन्य आवश्यक कार्य में व्यस्त थे।

इसके बाद उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी गैर-मौजूद अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभारी अधिकारी को आदेश दिया कि सभी अनुपस्थित अधिकारियों के एक दिन के अवैतनिक अवकाश को स्वीकृत कर जिला कोषालय अधिकारी को सूचित किया जाए।

बैठक में अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड, संयुक्त कलेक्टर और प्रभारी अधिकारी श्रीमती शिवाली सिंह मौजूद थीं। कलेक्टर ने सभी विभागों द्वारा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इन प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

उन्होंने स्पष्ट किया कि शिकायतों के निवारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण से जिले की रैंकिंग तय होती है, इसलिए अधिकारियों की लापरवाही और मनमर्जी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें- पीवी रेड्डी आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं करने पर High Court सख्त, पेंशनर्स की अधूरी मांग पर सरकार से मांगा जवाब

किसानों के भुगतान की जिम्मेदारी सोसायटी की

बैठक के दौरान कलेक्टर ने उपार्जन से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों का भुगतान सुनिश्चित कराया जाए। जिन सोसायटियों में उपार्जित धान की मात्रा में कमी पाई गई है, वहां धान विक्रय करने वाले किसानों का भुगतान संबंधित सोसायटी द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने उपार्जन व्यवस्था को सुधारने के लिए कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने और एफआईआर दर्ज कराने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा, बैठक में अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट की टिप्पणी, लोकायुक्त जज सलाह देने के लिए हैं, जांच अधिकारी नहीं, जानें क्या है पूरा मामला

44 पटवारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश

शहपुरा तहसील में फार्मर रजिस्ट्री और आरओआर से आधार लिंक करने के कार्य में लापरवाही बरतने के कारण 44 पटवारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी किया गया है। तहसीलदार शहपुरा रविन्द्र पटेल ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए सभी 44 पटवारियों का 10 फरवरी का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। यह कार्यवाही सर्किल पीठासीन अधिकारियों द्वारा की गई समीक्षा के बाद की गई है, जिसमें इन पटवारियों का कार्य निम्न स्तर का पाया गया था।

यह भी पढ़ें-

MP News: हाईकोर्ट ने संविदा शिक्षक के पक्ष में सुनाया ऐतिहासिक फैसला, 10 साल का वेतन ब्याज सहित देने का आदेश

Bhopal Jabalpur Flight: भोपाल से जबलपुर पहुंचना होगा आसान, 1 घंटे में सफर होगा पूरा, देखें फ्लाइट शेड्यूल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article