Jabalpur Breaking : बीजेपी नेता के रिलेटिव की शादी में हर्ष फायरिंग, एक की मौत

Jabalpur Breaking : बीजेपी नेता के रिलेटिव की शादी में हर्ष फायरिंग, एक की मौत jabalpur-breaking-harsh-firing-at-bjp-leaders-relatives-wedding-one-killed-pds

Jabalpur Breaking : बीजेपी नेता के रिलेटिव की शादी में हर्ष फायरिंग, एक की मौत

जबलपुर। Jabalpur Breaking शादियों में हर्ष फा​यरिंग लोगों की जान की दुश्मन बनती जा रही है। mp breaking news इसी तरह का मामला जबलपुर में सामने आया है। जहां बीजेपी नेता के रिश्तेदार की शादी में हर्ष फायरिंग होने से एक युवक को गोली लग गई। जहां उसकी मौत हो गई। आपको बता दें मृतक के पिता पुलिस विभाग में पदस्थ बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक प्रद्युम्न सोनकर द्वारा हर्ष फायरिंग की गई है। जो बीजेपी पार्षद राम सोनकर का साला बताया जा रहा है। घटना बेलबाग ​थाना क्षेत्र के व्यवहार बाग इलाके की है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article