थाना सुधारो, नहीं तो मैं सुधार दूंगा: पूर्व मंत्री की जबलपुर CSP को फटकार, कांग्रेस ने उठाए सवाल!

Jabalpur BJP Former Minister: थाना सुधारो, नहीं तो मैं सुधार दूंगा: पूर्व मंत्री की जबलपुर CSP को फटकार, कांग्रेस ने उठाए सवाल!

थाना सुधारो, नहीं तो मैं सुधार दूंगा: पूर्व मंत्री की जबलपुर CSP को फटकार, कांग्रेस ने उठाए सवाल!

हाइलाइट्स

  • पूर्व मंत्री अंचल सोनकर ने जबलपुर CSP को लगाई फटकार
  • कहा तीन मर्डर होने के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस
  • कांग्रेस विधायक बोले- पूर्व मंत्री की धमकी मानसिक विकार

Jabalpur BJP Former Minister: बीजेपी के पूर्व मंत्री अंचल सोनकर ने जबलपुर CSP राजेश राठौर को जमकर फटकार लगाई है। सोनकर ने तल्ख अंदाज में कहा कि आप थाना सुधारो, नहीं तो मैं सुधार दूंगा। थाने में आकर सबको समझा दूंगा। नहीं तो फिर थानें में घुसकर मारता हूं मैं। मैं आपको आज बता रहा हूं। मेरा फोन नहीं उठाते हैं ये क्या तरीका है। वहीं इस पर कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि अधिकारियों को धमकाना मानसिक विकार है।

दरअसल, गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को घमापुर थाना क्षेत्र में चांदमारी के पास राके गोटिया उम्र 32 साल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इसके बाद शाम को पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के साथ कई लोग वारदात का विरोध जताने थाने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने थाने का घेराव भी किया था।

Jabalpur-BJP-Former-Minister

इसके बाद सूचना पर CSP राजेश राठौर भी थाना पहुंच गए थे। पूर्व मंत्री को CSP घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

इसी बीच अंचल सोनकर के तेवर गरम हो गए और उन्होंने CSP को फटकार लगाई। इस दौरान CSP कहते रह गए कि हम आपको विश्वास दिलाते हैं आगे ऐसा नहीं होगा।

वीडियो में ये कहते दिख रहे पूर्व मंत्री

पूर्व मंत्री वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि क्य कर रहो? कार्रवाई करेगें। जब भई कहो तो कहते हैं कि कार्रवाई करेंगे। ये मर गया तब कारवाई। इस घमापुर थाना क्षेत्र में लगातर अपराध होते आ रहे हैं। अब तक 3 मर्डर हो गए हैं और पुलिस बोल रही है कि कार्रवाई करेंगे।

आप थाना सुधारो, नहीं तो हम सुधार देंगे। ये बता रहे हैं आपको। थाने में फोन करते हैं, तो ये बोला जाता है कि देखते हैं। मेरा फोन ही नहीं उठाते हैं, क्या तरीका है आपका। थाने में आकर सभी को समझा दूंगा, नहीं तो फिर मैं थाने में घुसकर मारता हूं। मैं आज आपको बता रहा हूं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1819650366041993554

अपराधी हो चुके हैं बेखौफ- पूर्व मंत्री अंचल

पूर्व मंत्री अंचल सोनकर ने कहा कि पिछले डेढ़ महीने में घमापुर थाना क्षेत्र में तीन हत्याएं हुई हैं। यहां अपराधी बेखौफ हो चुके हैं। जब देखो तब पुलिस बोलती है कि कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही इलाके में जुआ, सट्टा और अवैध शराब का कारोबार चल रहा है।

ये सब भी पुलिस के संरक्षण में चल रहा है। राकेश गोटिया की हत्या मामले में जो आरोपी शिवा पकड़ाया गया है वो भी पुलिसकर्मी का ही लड़का है। जब मैं विधायक था, तो थाने को कंट्रोल करके रखा हुआ था। इस समय पूरी तरह से अनकंट्रोल हो चुका है।

कांग्रेस विधायक बोले- पूर्व मंत्री की धमकी मानसिक विकार

वहीं इस पर कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने सवाल उठाते हुए कहा है कि वारदात के बाद अपराधियों पर कार्रवाई होना चाहिए। जबलपुर की पुलिस भी वारदात के बाद लगातार घमापुर और आसपास के इलाकों में कार्रवाई कर रही है।

पुलिस जहां-जहां कार्रवाई कर रही है, वहां पूर्व विधायक के रिश्तेदार हैं। जिस तरह पूर्व विधायक ने हंगामा कर खुद की सरकार को कटघरे में खड़ा किया। पुलिस अधिकारियों को धमकाना किसी भी पार्टी के नेताओं के आचरण के मर्यादा के खिलाफ है। ये एक मानसिक विकार है।

ये खबर भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री सिंधिया की PC: इस खास सुविधा से ग्वालियर से आगरा का सफर डेढ़ घंटे में होगा पूरा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article