Jabalpur Mystery Death: जबलपुर में नर्मदा नदी के किनारे मिले युवक-युवती के शव, लाल चुनरी से बंधे थे दोनों के हाथ

जबलपुर के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में नर्मदा नदी किनारे युवक और युवती के शव मिले हैं। दोनों के हाथ लाल चुनरी से बंधे थे, जिससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। शव 5 से 6 दिन पुराने हैं।

Jabalpur Mystery Death: जबलपुर में नर्मदा नदी के किनारे मिले युवक-युवती के शव, लाल चुनरी से बंधे थे दोनों के हाथ

हाइलाइट्स

  • जबलपुर में नर्मदा नदी किनारे युवक-युवती के शव मिले।
  • दोनों के हाथ लाल चुनरी से बंधे थे, आत्महत्या की आशंका।
  • अभी तक नहीं हुई मृतकों की पहचान, पुलिस जांच जारी।

Jabalpur Bhedaghat Young Man And Woman Mystery Death: मध्य प्रदेश के जबलपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां नर्मदा नदी के किनारे युवक और युवती के बंधे हुए शव मिले हैं। दोनों के हाथ चुनरी से बंधे हुए थे। ग्रामीणों ने नर्मदा नदी के किनारे पर दोनों के शवों देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस की शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है, शव 5 से 6 दिन पुराने बताए जा रहे हैं। पुलिस हत्या के एंगल से भी छानबीन कर रही है। पूरा मामला भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव से सामने आया है।

नर्मदा किनारे मिले युवक-युवती के शव

जबलपुर से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में नर्मदा नदी के किनारे एक युवक और एक युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की गहन तलाशी ली। दोनों के हाथ एक ही चुनरी से आपस में बंधे हुए थे, जिससे प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शवों को नदी से बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मरचुरी में सुरक्षित रखवाया है।

5 से 6 दिन पुराने शव, चुनरी से बंधे थे हाथ

जानकारी के अनुसार, गोपालपुर गांव के पास बहने वाली नर्मदा नदी के तट पर कुछ ग्रामीणों की नजर दो शवों पर पड़ी। पास जाकर देखा गया तो शव एक युवक और एक युवती के थे, जिनकी उम्र करीब 25 से 28 वर्ष के बीच बताई गई है। चौंकाने वाली बात यह थी कि दोनों के हाथ एक लाल चुनरी से आपस में बंधे हुए थे, जिससे यह मामला प्रेम संबंध में आत्महत्या का प्रतीत होता है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि शव 5 से 6 दिन पुराने हैं। युवती ने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे, जबकि युवक नीली जींस में था। पानी में ज्यादा देर तक रहने के कारण शव गलने लगे थे। शवों की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने आसपास के थानों में सूचना भेज कर दी है, ताकि उनकी पहचान की जा सके।

शवों की पहचान में जुटी पुलिस

एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक और युवती की पहचान सुनिश्चित करने के लिए जबलपुर के साथ-साथ मंडला जिले की पुलिस से भी जानकारी मांगी गई है। स्थानीय स्तर पर गांव और आसपास के क्षेत्रों में भी पूछताछ की गई, लेकिन फिलहाल दोनों के बारे में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।

पुलिस ने जिले के सभी थानों में इस संदर्भ में सूचना भेज दी है। साथ ही यह जानने की कोशिश की जा रही है कि दोनों कहां के रहने वाले थे और इस घटना के पीछे क्या कारण हो सकते हैं। सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच जारी है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article