Jabalpur Auto Driver : बदमाशों ने ऑटोचालक को पीटा,वीडियो देखकर कांप जाएगी आपकी रुह
जबलपुर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देखकर आपकी भी रुह कांप उठेगी। मामला जबलपुर का है जहां दो युवकों ने बुरी तरह से ऑटोचालक की पिटाई कर दी और वो भी सबके सामने, लेकिन किसी ने भी दोनों बदमाशों को रोकने की जुर्रत नहीं की। सभी खड़े होकर तमाशा देखते रहे।
रास्ते में छोड़कर भागे
बदमाशों ने ऑटोचालक को मार-मारकर अधमरा कर दिया। हद तो तब हो गई, जब दोनों आरोपी ऑटोचालक को अपनी गाड़ी में लादकर ले गए और कहीं दूर ले जाकर उसकी फिर से पिटाई की और रास्ते में छोड़कर भाग खड़े हुए।
दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि, ऑटोचालक ने एक युवकी की गाड़ी को टक्कर मारी थी। जिसके बाद दोनों बदमाश बीच में कूद पड़े और हाथापाई करने लगे। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।