Jabalpur : अंजुमन इस्लामिया स्कूल का फरमान,जुमे की छुट्टी और रविवार को लगेगा स्कूल

Jabalpur : अंजुमन इस्लामिया स्कूल का फरमान,जुमे की छुट्टी और रविवार को लगेगा स्कूल

Jabalpur Anjuman Islamiya School Order Friday Holiday: मध्यप्रदेश में जबलपुर शहर के अंजुमन इस्लामिया इंग्लिश मीडियम स्कूल ने एक नया और चौंकाने वाला शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया है। स्कूल प्रबंधन ने फैसला किया है कि अब शुक्रवार (जुमे) के दिन स्कूल में छुट्टी रहेगी और इसके बदले रविवार को नियमित कक्षाएं आयोजित की जाएंगी।स्कूल प्रबंधन ने यह सूचना पेरेंट्स तक पहुंचाने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप का सहारा लिया है। पेरेंट्स को भेजे गए मैसेज में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि स्कूल अब शुक्रवार को बंद रहेगा और रविवार को खुलेगा। यह संदेश प्रिंसिपल के हवाले से भेजा गया है। स्कूल के इस फैसले ने शहर में चर्चा छेड़ दी है, क्योंकि यह कदम सामान्य शैक्षणिक और सरकारी अवकाश परंपराओं से अलग है। बता दें कि आमतौर पर, सभी स्कूल और सरकारी कार्यालय रविवार को साप्ताहिक अवकाश रखते हैं। अंजुमन इस्लामिया स्कूल का यह नया फरमान इस सामान्य नियम के विपरीत है।अंजुमन इस्लामिया स्कूल के इस फैसले पर जबलपुर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा नगर महामंत्री मुज्जम्मिल अली ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने आदेश को वापस लेकर सरकारी अवकाश यथावत रखने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह आदेश ‘तालिवानी पाकिस्तानी आदेश’ जैसा है, जो भारत की संवैधानिक और सामान्य परंपराओं के विपरीत है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article