बेकाबू पिकअप वाहन पलटा, हादसे में 50 मजदूरों की घायल
जबलपूर: बेकाबू पिकअप वाहन पलटने से 50 मजदूर घायल हो गए है। पुलिसकर्मियों की मदद से घायलों को मेडिकल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है। मेडिकल अस्पताल में कर्मचारी और स्ट्रेचर नदारत रहे। घटना चरगवां थान इलाके के घुघरी की है। पिकअप वाहन चरगवां से शहपूरा जा रहा था।
जबलपूर में बेकाबू पिकअप वाहन पलटने से 50 मजदूर घायल हो गए है। पुलिसकर्मियों की मदद से घायलों को मेडिकल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है। मेडिकल अस्पताल में कर्मचारी और स्ट्रेचर नदारत नजर आए। घटना चरगवां थान इलाके के घुघरी की है। बता दें कि, पिकअप वाहन चरगवां से शहपूरा जा रहा था।
चरगवां से शहपूरा जा रहा ट्रक पलटा। ट्रक में सवार दो दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को मेडिकल अस्पताल भेजा। मेडिकल अस्पताल में कर्मचारी और स्ट्रेचर नदारत। पुलिस कर्मी घायलों को हाथों से उठा कर ले गए केज्यूल्टी में। कई महिला पुरुष और बच्चो की हालत नाजुक थाना चरगवां के ग्राम घुघरी की घटना।