Jabalpur Accident News : जबलपुर में दिल्ली जैसा कांड, तेज रफ्तार ट्रक ने 30 मीटर तक मेडिकल छात्रा को घसीटा, मौके पर मौत

Jabalpur Accident News : जबलपुर में दिल्ली जैसा कांड, तेज रफ्तार ट्रक ने 30 मीटर तक मेडिकल छात्रा को घसीटा, मौके पर मौत jabalpur-accident-news-delhi-like-incident-in-jabalpur-high-speed-truck-dragged-medical-student-for-30-meters-died-on-the-spot-pds

Jabalpur Accident News : जबलपुर में दिल्ली जैसा कांड, तेज रफ्तार ट्रक ने 30 मीटर तक मेडिकल छात्रा को घसीटा, मौके पर मौत

जबलपुर। Jabalpur Accident News जबलपुर में भी दिल्ली के कंझावाला जैसी दिल दहलाने वाली दुर्घटना घटी है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने मेडिकल कॉलेज की छात्रा को रौंद दिया। जानकारी के अनुसार ट्रक छात्रा को 30 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। जिसके बाद छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी। इतना ही नहीं इस दुर्घटना की चपेट में एक मेडिकल छात्र भी आ गया। जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

गढ़ाथाना क्षेत्र का मामला —
आपको बता दें जानकारी के अनुसार हादसा जबलपुर के गढ़ा थाना अंतर्गत अंधमुक बायपास का बताया जा रहा है। थाना प्रभारी राकेश तिवारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मृत छात्रा रूबी ठाकुर शहडोल की रहने वाली थी। जो अपने साथी छात्र रीवा निवासी सौरभ ओझा के साथ बाइक से भेड़ाघाट किसी ढाबे पर खाना खाने गयी थी। इसके बाद दोनों खाना खाकर मेडिकल कैम्पस की लौट रहे थे। तभी सामने से आ रहे डंपर ट्रक ने गलत दिशा में जाकर ट्रक मोड़ दिया। जिसके बाद दोनों ट्रक की चपेट में आ गए। जिसमें छात्रा की मौत हो गई। जबकि छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है।

थर्ड ईयर के छात्र थे दोनों —
जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुए दोनों छात्र MBBS के थर्ड ईयर के स्टूडेंट हैं। जिसमें से छात्रा ने अपनी जान गंवा दी। तो वहीं साथी छात्र गंभीर है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article