भोपाल। Iztima in Bhopal मुस्लिम भाइयों का खास त्योहार इज्तिमा दो साल के bhopal news इंतजार के बाद एक बार फिर लगने जा रहा है। mp breaking news जिसे लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। लेकिन इस बार इस त्योहार में विदेशी शामिल नहीं हो पाएंगे। जी हां भोपाल के ईंटखेड़ी में लगने वाले इस इज्तिमा के लिए सरकार द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। 18 से 21 नवंबर चलते वाले इस इज्तिमा में 75 साल में ये पहला मौका होगा, जब इस आयोजन में विदेशों से आने वाले लोग शामिल नहीं हो सकेगे।
यहां मिलेंगे टिकट, रेलवे ने की सुविधा
रेलवे द्वारा भी इज्तिमा को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। यहां आने वाले मुस्लिम भाइयों के लिए रूकने का इंतजाम रेलवे द्वारा किया जा रहा है। स्टेशन परिसर में प्लेटफार्म नंबर छह की ओर मुस्लिम यात्रियों के रुकने के लिए टेंट लगाया जाएगा। इतना ही नहीं रेलवे द्वारा सभी कामों को समय पर पूरा करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। साथ ही उचित सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जवानों की तैनाती की जाएगी।
इस तरीख को मिलेगा टिकट —
आपको बता दें भोपाल के ईंटखेड़ी में लगने वाला ये इज्तिमा 18 से 21 नवंबर के बीच तक चलेगा। इसके लिए भोपाल रेल मंडल द्वारा भी खास इंतजाम किए गए हैं। मुस्लिम धर्मावलंबियों की सुविधा के लिए 21 और 22 नवंबर को भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म एक व छह पर एक-एक अनारक्षित बुकिंग काउंटर खोलने की तैयारी की गई है। इतना ही नहीं इसके अलावा मंडल द्वारा भोपाल रेलवे आरक्षण कार्यालय में भी एक विशेष काउंटर धर्मावलंबियों की सुविधा के लिए खोला जाएगा। वो इसलिए क्योंकि जो लोग इज्तिमा में शामिल होना चाहते हैं वे यहां से भी आरक्षित टिकट खरीद ले सकेंगे।
राजधानी भोपाल में बंद स्ट्रीट लाइट के संबंध में नगरीय विकास एवं आवास एवं प्रभारी मंत्री श्री @bhupendrasingho ने बैठक ली। उन्होंने कलेक्टर अविनाश लवानिया,निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी, बिजली कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजधानी की सभी स्ट्रीट लाइट आज से सुचारू हो। pic.twitter.com/PqIgacnD88
— Urban Administration & Development Department, MP (@mpurbandeptt) November 9, 2022
बड़े पंडांल में लोगों के रूकने की व्यवस्था —
आपको बता दें यहां प्लेटफार्म नंबर 6 पर एक विशाल पंडाल बनाया गया है। जहां लोगों की सुविधा के लिए रुकने की व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं ये काम समय पर काम पूरा करने के साथ—साथ प्लेटफार्म नंबर एक की ओर बड़े टेंट में दो अनारक्षित बुकिंग काउंटर खोले जाएंगे।
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
आपको बता दें यहां पर बड़ी संख्या में बाहर से लोग आकर शामिल होते हैं। यही कारण है कि यहां सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक बढ़ाया गया है। कोई भी अप्रिय घटना न हो साथ ही आपात काल से निपटा जा सके इसके एिल आरपीएफ और जीआरपी के जवान 24 घंटे तैनात रहेंगे। आपात के लिए मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध होंगे। साथ ही प्लेटफार्म पर गाड़ियों की उद्घोषणा और सफाई के साथ पीने के पानी और समुचित प्रकाश व्यवस्था की भी तैयारी रेलवे ने की है।