Advertisment

ITR Filing 2025: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से मिलेंगे ये 5 बड़े फायदे, लोन, वीजा, इंवेस्टमेंट में हो सकता है मददगार

ITR Filing 2025 Benefits: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के 5 कौन से बड़े फायदे आपको मिल सकते हैं, आइए जानते हैं।

author-image
Vishalakshi Panthi
ITR Filing 2025

ITR Filing 2025 Benefits: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करना न केवल आपको कानूनी झंझटों से बचाता है, बल्कि आर्थिक लाभ भी देता है। यहां तक कि अगर आपकी इनकम टैक्स की सीमा में नहीं आती है, तो भी ITR फाइल करने के कई फायदे हैं। यह एक ऐसा फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट है जो लोन, इन्वेस्टमेंट, वीजा और कई दूसरे मामलों में मददगार साबित होता है।

Advertisment

ITR फाइल करने के फायदे (ITR Filing 2025 Benefits)

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के कई फायदे हैं। यहां तक कि अगर आपकी इनकम टैक्स की सीमा में नहीं आती है, तो भी ITR फाइल करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। आइए अब आपको बताते हैं फाइल करने के 5 बड़े फायदे:

  • टैक्स रिफंड क्लेम: अगर आपकी इनकम कम है लेकिन TDS काटा जाता है, तो ITR फाइल करके ही आप अपना कटा हुआ पैसा वापस पा सकते हैं। TDS आपकी सैलरी, कमीशन, ब्याज या फीस पर काटा जा सकता है। अगर आपकी इनकम पर जरूरत से ज्यादा TDS काटा गया है तो इसे वापस पाने का आपके पास सिर्फ एक ही तरीका है, ITR फाइल करना।
  • बैंक से लोन मिलने में आसानी: अगर आपको बिजनेस लोन, होम लोन, कार लोन या फिर पर्सनल लोन चाहिए, तो ऐसे समय में आपका ITR एक इम्पोर्टंट इनकम प्रूफ के तौर पर काम करता है। बैंक या NBFC किसी भी व्यक्ति को लोन देने से पहले यह देखते हैं कि उसकी इनकम क्या है और वह टैक्स फाइल करता है या नहीं। अगर आपके पास पिछले 2-3 सालों का ITR प्रूफ है, तो आपको लोन मिलने में आसानी होगी।
  • वीजा के लिए अप्लाई करने में मदद: अगर आप घूमने जाने के लिए विदेश यात्रा की सोच रहे हैं या विदेश में नौकरी या एजुकेशन के लिए वीजा अप्लाई कर रहे हैं, तो ऐसे समय में आपका ITR एक इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट साबित होगा। कई देशों की एम्बेसी इनकम प्रूफ के लिए 2-3 साल की ITR रिसीप्ट मांगती हैं।
  • इंश्योरेंस कवर और इन्वेस्टमेंट में आएगा काम: अगर आप कोई बड़ी इंश्योरेंस पॉलिसी लेना चाहते हैं (जैसे कि 50 लाख या 1 करोड़ का टर्म प्लान), तो इंश्योरेंस कंपनियां आपसे पिछले कुछ सालों की ITR रिसीप्ट मांग सकती हैं। इसके अलावा अगर आप शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड या दूसरे इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट में निवेश करना चाहते हैं, तो ऐसे समय में भी ITR एक मजबूत फाइनेंशियल रिकॉर्ड के तौर पर काम आता है।
  • क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा आसान: अगर आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो ITR फाइल करना आपके क्रेडिट स्कोर को मजबूत बनाता है। यह बैंक और बाकी संस्थानों को भरोसा दिलाता है कि उनका एक जिम्मेदार टैक्सपेयर है और आप फाइनेंशियली स्टेबल हैं। इससे आपको क्रेडिट आसानी मिल सकेगा।  

Toll Tax New Policy: टोल टैक्स को लेकर 1 अप्रैल से आएगी नई पॉलिसी, नितिन गडकरी बोले- खुश हो जाओगे

Advertisment

Toll Tax New Policy: मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किसानों और टोल टैक्स (Toll Tax New Policy) से जुड़ी नई नीतियों पर महत्वपूर्ण बयान दिए। उन्होंने कहा कि आज भारत के किसान सिर्फ अन्नदाता नहीं हैं, बल्कि वे अब ऊर्जा दाता भी बन रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

income tax return Income Tax Filing Benefits इनकम टैक्स फाइल करने के फायदे Income Tax Filing 2025 ITR Filing 2025 ITR Filing Benefits Benefits of Filing ITR Benefits of Filing Income Tax Return (ITR) Benefits of ITR Filing in India Benefits of filing ITR for salaried employees Benefits of filing ITR for students Itr filing benefits for individuals
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें