Advertisment

ITR Filing Deadline 2025: जानें कब है इनकम टैक्स भरने की आखिरी तारीख, नहीं भरा तो इतना लगेगा जुर्माना

जानें वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ITR फाइलिंग की अंतिम तारीख, देरी से फाइल करने पर लगने वाला जुर्माना, ब्याज और इसके नुकसान। समय पर रिटर्न भरने के फायदे भी जानें।

author-image
anjali pandey
ITR Filing Deadline 2025: जानें कब है इनकम टैक्स भरने की आखिरी तारीख, नहीं भरा तो इतना लगेगा जुर्माना

ITR filing last date 2025: अगर आप वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने की तैयारी कर रहे हैं, तो इससे जुड़ी अहम जानकारियों को जानना बेहद जरूरी है। समय पर रिटर्न न भरने पर न सिर्फ जुर्माना देना पड़ता है, बल्कि ब्याज और अन्य वित्तीय नुकसान भी हो सकते हैं।

Advertisment

ITR फाइलिंग की प्रक्रिया कब शुरू होगी?

आम तौर पर हर साल ITR फाइलिंग की शुरुआत 1 अप्रैल से होती है, लेकिन इस बार (FY 2024-25) की फाइलिंग प्रक्रिया 1 अप्रैल 2025 से शुरू नहीं हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, जून 2025 के पहले सप्ताह से फाइलिंग प्रक्रिया शुरू हो सकती है। शुरुआती चरण में ITR-1 और ITR-4 फॉर्म्स के लिए पोर्टल खोला जा सकता है, जबकि ITR-2 और ITR-3 जैसे फॉर्म्स बाद में उपलब्ध होंगे। हालांकि आयकर विभाग की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।

ITR फाइल करने की आखिरी तारीख क्या है?

वित्त वर्ष 2024-25 (असेसमेंट ईयर 2025-26) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है। यह तिथि उन टैक्सपेयर्स के लिए है जिनके खातों का ऑडिट जरूरी नहीं है। जिन टैक्सपेयर्स या प्रोफेशनल्स के खातों का ऑडिट जरूरी होता है, उनके लिए अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है।

देरी से ITR फाइल करने पर कितना जुर्माना लगेगा?

यदि आप अंतिम तिथि के बाद ITR फाइल करते हैं, तो आयकर अधिनियम की धारा 234F के तहत 5000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। हालांकि, अगर आपकी सालाना आय 5 लाख रुपये से कम है, तो यह जुर्माना घटकर 1000 रुपये हो जाता है।

Advertisment

देर से ITR फाइल करने के नुकसान

  • रिफंड मिलने में देरी हो सकती है।

  • जुर्माना भरना पड़ सकता है (अधिकतम ₹5000)।

  • 1% मासिक ब्याज देना पड़ सकता है।

  • नुकसान (loss) को अगले वर्षों में carry forward नहीं किया जा सकता।

समय पर ITR फाइल करने के फायदे

ITR filing last date 2025 income tax return deadline ITR penalty 2025 late filing consequences benefits of timely ITR ITR फाइलिंग अंतिम तिथि 2025 इनकम टैक्स रिटर्न डेडलाइन ITR जुर्माना 2025 देर से ITR फाइल करने का नुकसान ITR 2025 फायदे
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें