ITR Filing AY 2022-23: इस वक्त की खास अपडेट आयकर रिटर्न की तारीख को लेकर सामने आ रही है जहां पर वित्त वर्ष 2021-22 और एसेसमेंट ईयर (Assessment Year) 2022-23 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न ( Income Tax Return) भरने की तारीख को 31 जुलाई 2022 से आगे नहीं बढ़ेंगी। इसका नोटिफिकेशन हाल ही में जारी हुआ है।
जानें क्या है कहता है नोटिफिकेशन
आपको बताते चलें कि, यह नोटिफिकेशन रेवेन्यू सेक्रेटरी की ओर से सामने आई है जहां पर अगर आप ये सोचकर आयकर रिटर्न नहीं भर रहे हैं क्योंकि सरकार डेडलाइन को बढ़ा सकती है तो ऐसी गलती ना करें, क्योंकि विभाग ने इसे लेकर स्पष्ट कर दिया है कि, अब 31 जुलाई के आगे तारीख बढ़ नहीं सकती है। इसके बाद अगर आप आयकर रिटर्न करते पाए जाते है तो पेनल्टी देना पड़ सकता है. 20 जुलाई, 2022 को इनकम टैक्स विभाग ने जो ट्वीट किया उसमें बताया गया कि 2 करोड़ से ज्यादा टैक्सपेयर्स ने अब तक रिटर्न दाखिल कर दिया है। साथ ही जल्द ही रिटर्न दाखिल करने की बात कही है।
यह लग सकती है पेनल्टी
आपको बताते चलें कि, 31 जुलाई, 2022 के बाद और 31 दिसंबर, 2022 से पहले आयकर रिटर्न दाखिल किया तो 5,000 रुपये पेनल्टी फीस देना होगा इसके अलावा अगर टैक्सपेयर की सालाना टैक्सेबल इनकम 5 लाख रुपये से कम है तो 1,000 रुपये पेनल्टी फीस देना होगा। बताते चलें कि, बीते सालों में डेडलाइन में इजाफा हुआ है लेकिन अब तारीख नहीं बढ़ने वाली है।