ITBP के जवानों ने पैंगोंग से दुनिया को दिया संदेश, 14 हजार फीट की ऊंचाई पर किया योग
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पूरे देश में लाखों लोगों ने योग किया, लेकिन भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने इस दिन को और भी खास बना दिया। आईटीबीपी की 24वीं बटालियन के जवानों ने लेह के पास स्थित प्रसिद्ध पैंगोंग त्सो झील के किनारे योग किया। यह जगह समुद्र तल से लगभग 14,000 फीट (4,267 मीटर) की ऊंचाई पर है, जहां ऑक्सीजन कम होती है और तापमान अक्सर -10°C से भी नीचे चला जाता है। इतनी ठंड और कठिन हालात में भी जवानों ने पूरे अनुशासन के साथ योगासन किए। उन्होंने ‘कॉमन योगा प्रोटोकॉल’ के तहत विभिन्न आसन किए और दिखाया कि योग सिर्फ शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि मानसिक शक्ति और हिम्मत का प्रतीक है। आईटीबीपी के जवान हर साल योग दिवस पर हिमालय की सीमाओं पर योग करके एक अनोखी मिसाल पेश करते हैं। इस बार भी उन्होंने साबित किया कि चाहे परिस्थितियां कितनी भी मुश्किल क्यों न हों, दृढ़ इच्छाशक्ति से हर चुनौती का सामना किया जा सकता है। इस तरह, सीमा पर तैनात हमारे बहादुर जवानों ने न सिर्फ योग दिवस को यादगार बनाया, बल्कि देशवासियों को प्रेरणा भी दी।