इटारसी। Itarsi Accident News इटारसी में दर्दनाक हादसा हो गया है। mp news जहां कार और बस की आमने-सामने की टक्कर में कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना NH-46 के 11 मुखी हनुमान मंदिर के पास की बताई जा रही है।
आपको बता दें घटना नेशनल हाईवे 46 के 11 मुखी हनुमान मंदिर की बताई जा रही है। जहां एक्सीडेंट के तुरंत बाद 108 को सूचना देकर घायलों को इटारसी के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरकारी अस्पताल लाया गया। यहां पर उपचार के दौरान मौत एक शख्स की हो गई। पथरोटा थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक्सीडेंट में शिवदयाल सिंह 62 वर्ष छिंदवाड़ा जिले की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक सभी लोग कार से भोपाल से छिंदवाड़ा जा रहे थे। जिनमें से रामस्वरूप सोमवंशी, निर्मल राव और ड्राइवर चीकू की हालत गंभीर बताई जा रही है। चौहान ने बताया कि यह सभी डब्ल्यूसीएल के कर्मचारी हैं। सभी भोपाल से छिंदवाड़ा जा रहे थे। जिसमें एमआर ट्रेवल्स की नागपुर से जोधपुर जा रही बस ने कार को टक्कर मार दिया। आमने-सामने की भिड़ंत में कार में बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक एक्सीडेंट में सिर हाथ पैर में गंभीर फैक्चर और चोट आई है।