Italy PM Giorgia Meloni: इटली पीएम ने पार्टनर संग 10 साल का रिश्ता किया खत्म, सोशल मीडिया पर बने मीम्स

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर 10 साल पार्टनर एंड्रिया जियाम्ब्रुनो के साथ रहने के बाद रिश्ता खत्म कर लिया है।

Italy PM Giorgia Meloni: इटली पीएम ने पार्टनर संग 10 साल का रिश्ता किया खत्म, सोशल मीडिया पर बने मीम्स

Italy PM Giorgia Meloni। दुनिया से इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर 10 साल पार्टनर एंड्रिया जियाम्ब्रुनो के साथ रहने के बाद रिश्ता खत्म कर लिया है, इसके पीछे बड़ी वजह का खुलासा हुआ है।

सोशल मीडिया पर मेलोनी ने किया पोस्ट

यहां पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में मेलोनी (Italy PM Giorgia Meloni) ने कहा कि एंड्रिया जियाम्ब्रुनो के साथ उनका रिश्ता खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि उनके रास्ते कुछ समय पहले ही अलग हो गए थे। यह घोषणा तब की गई जब टेलीविजन हस्ती जियाम्ब्रुनो को सहकर्मियों पर अभद्र टिप्पणी करते हुए ऑडियो में पकड़ा गया। आपको बता दें, पार्टनर के साथ उनकी 7 साल की बेटी भी है।

mELONI

यहां पर आगे पोस्ट में लिखा, अपने रिश्ते और बेटी के लिए जियाम्ब्रुनो को धन्यवाद दिया और कहा कि वो उनकी दोस्ती की रक्षा करेंगी। उन्होंने कहा कि मैं हर कीमत पर अपनी 7 साल की लड़की की रक्षा करूंगी जो अपनी मां और पिता से बहुत प्यार करती है।

पेशे से जर्नलिस्ट है पार्टनर एंड्रिया जियाम्ब्रुनो

यहां पर रिपोर्ट की मानें तो, इटली पीएम के पार्टनर एंड्रिया जियाम्ब्रुनो पेशे से एक पत्रकार होने के साथ टीवी एक्टर है। जिनसे उनकी मुलाकात साल 2015 में एक टीवी शो के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों धीरे-धीरे करीब आए और लिव-इन में रहने लगे। दोनों की एक सात साल की बेटी जिनेवरा भी है।

https://twitter.com/i/status/1715332926320103833

रिपोर्ट की मानें तो, पीएम मेलोनी के पार्टनर एंड्रिया ने बलात्कार पीड़िता पर विवादित बयान दिया था जिसमें कहा कि, अगर आप डांस कर रहे हैं तो आपको नशे में होने का पूरा अधिकार है, लेकिन अगर आप इससे बचते हैं तो आप कई और चीजों से बच सकते हैं।बता दें कि जियोर्जिया मेलोनी इटली की पहली महिला पीएम हैं और दक्षिणपंथी पार्टी ब्रदर्स ऑफ इटली की नेता हैं।

सोशल मीडिया पर बनें मीम्स

यहां पर इटली पीएम मेलोनी के सेपरेशन एलान के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। यूजर्स मजाकिया अंदाज में पीएम मोदी से रिलेट कर रहे है। जहां पर जी 20 समिट के दौरान भी इस तरह के मीम्स सामने आए थे।

https://twitter.com/i/status/1715312763470561710

ये भी पढ़ें

Karnataka Government: 21 नए तालुकाओं को सूखा प्रभावित घोषित करने के प्रस्ताव को दी मंजूरी, इन फैसलों पर भी लगी मुहर

Shardiya Navratri 2023 Day 6: नवरात्रि का छठवा दिन आज, मां कात्यायनी का ऐसे करें पूजन, पूरे होंगे हर काम

Navratri 2023: नवरात्रि के छठवें दिन हल्दी की गांठों का ये उपाय, दूर करेगा शादी की सभी बाधाएं, जानें तरीका

CG Elections 2023: प्रदेश में पहले चरण के लिए आज पांचवे दिन 114 नामांकन पत्र दाखिल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article