मुझे बहुत मेहनत लगी... अपने खेत की शिमला मिर्च देख खुश हुए शिवराज, सुनिए क्या कहा.?

खेत में खड़ी अपनी मेहनत की फसल देखकर किसान का मन खिल उठता है। मैं अपने खेत में हूँ और मन बहुत आनंदित है। किसान का हृदय तब प्रसन्न होता है जब उसकी लगाई हुई फसल फलती-फूलती दिखाई देती है। हमने शिमला मिर्च की खेती की थी और आज व्यापक पैमाने पर बेहतरीन क्वालिटी की शिमला मिर्च हमारे हाथ में है। मेहनत जरूर लगी, लेकिन परिणाम सुखद है। अब ये बाजार में बिकने भी जा रही है। खेती में कठिनाई जरूर आती है, लेकिन जब फसल हाथ में आती है तो सारा श्रम सफल हो जाता है। उन्होंने कहा कि वे किसानों के साथ मिलकर खेती को और आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article