तमिलनाडु | IT Raid इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर IT विभाग ने चेन्नई में फिल्म निर्माता कलाईपुली एस थानू (kalaipuli s Thanu) के टी-नगर कार्यालय पर छापा मारा। जहां पर यह कार्रवाई आज मंगलवार सुबह की गई है।
आयकर विभाग कर रही छापेमारी
आपको बताते चलें कि, आज की कार्रवाई में फिल्म निर्माता एसआर प्रभु के तेयनमपेट स्थित आवास पर भी विभाग छापेमारी कर रही है।
तमिलनाडु | IT विभाग ने चेन्नई में फिल्म निर्माता कलाईपुली एस थानू के टी-नगर कार्यालय पर छापा मारा। फिल्म निर्माता एसआर प्रभु के तेयनमपेट स्थित आवास पर भी विभाग छापेमारी कर रही है: सूत्र
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2022