हाइलाइट्स
-
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग से परेशान थी महिला
-
अपने मायके में की आत्महत्या
-
पिछले महीने हाथों से गिरी थी 7 माह की बच्ची
Social Media Troll: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक आईटी प्रोफेशनल मां ने सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग (Social Media Troll) से परेशान होकर आत्महत्या कर ली।
दरअसल, पिछले महीने सोशल मीडिया (Social Media Troll) पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें चौथी मंजिल से एक महिला के हाथों से 7 महीने की बच्ची गिर गई थी। हालांकि, बच्ची की जान बचा ली गई थी।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद महिला को बहुत ट्रोल किया गया था।
ऐसे हुई थी घटना
बता दें कि 28 अप्रैल को 33 साल की वी. रम्या सात महीने की बेटी को अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की गैलरी पर स्तनपान करवा रही थी। उसी वक्त महिला के हाथों से बच्ची गिर गई थी। वह पहली मंजिल पर शेड पर अटक गई थी।
हालांकि, आसपास के लोग बिल्डिंग के नीचे चादर लेकर पहुंच गए थे। बच्ची को बचा लिया गया था। इसी बीच किसी ने इसका वीडियो (Social Media Troll) बना लिया था।
इसके बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media Troll) पर डाल दिया गया। वीडियो वायरल होने के बाद महिला को बहुत ट्रोल (Social Media Troll) किया गया। इस दौरान महिला को लापरवाह मां बताया गया।
डिप्रेशन में थी रम्या
रम्या के परिवार ने बताया कि वो इस घटना के बाद से डिप्रेशन में थी। दो हफ्ते पहले ही रम्या अपने पति और अपने 5 साल के बेटे और 7 महीने की बेटी के साथ अपने मायके पहुंची थी। रम्या का मायका कोयंबटूर में है।
घर पर मृत मिली रम्या
19 मई, रविवार को रम्या के माता-पिता और उसका पति शादी में गए थे। जब वे घर लौटे तो रम्या को मृत पाया।
ये भी पढ़ें: Rajiv Gandhi Death Anniversary: कहां है राजीव गांधी के हत्याकांड की अहम आरोपी नलिनी श्रीहरण ? 2022 में हुई थी रिहा