UPAY APP: बिजली से संबंधित योजनाओं का लाभ अब घर बैठे लिया जा सकता है। दरअसल, मध्य क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने एक एप तैयार किया है। इस एप के जरिए आप घर बैठकर अपना केवाईसी करवा सकते हैं।
उपाय ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। केवाईसी करवाने से जुड़े मैसेज भी इस ऐप के यूजर्स के पास आ रहे हैं। जिसमें कहा गया है कि कंपनी ई-केवाईसी अभियान शुरू कर रही है। इस दौरान कंपनी के अधिकृत मीटर रीडर लोगों के घर जाएंगे और कनेक्टेड लोड सहित परिसर का विवरण एकत्र करेंगे।
इसमें लिखा है- ”प्रिय उपभोक्ता, मध्यप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजना “एकल नागरिक डेटाबेस” के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए आपके बिजली कनेक्शन को शासन द्वारा प्रदान की गई समग्र आईडी से जोड़ने के लिए कंपनी द्वारा ई-केवाईसी अभियान शुरू किया जा रहा है।
इस संबंध में कंपनी के अधिकृत मीटर रीडर आपके घर आएंगे और समग्र आईडी पूछेंगे, उसके बाद ओटीपी सत्यापन करेंगे और कनेक्टेड लोड सहित परिसर का विवरण एकत्र करेंगे। अन्यथा की दशा में आप हमारे उपभोक्ता केन्द्रित मोबाइल एप उपाय (UPAY App) के माध्यम से भी ई-केवाईसी प्रक्रिया कर सकते है | अंत में आपसे अनुरोध है कि आप अपने बिजली कनेक्शन को समग्र आईडी से जोड़ें और शासन एवं बिजली कंपनी द्वारा दी जा रही रियायतों एवं सुविधाओं का लाभ लें।”
कंपनी के इस मैसेज में उपाय एप का भी जिक्र किया गया है। बता दें कि मध्य क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने अपने कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग के अंतर्गत आने वाले 16 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं के बिजली संबंधी रिकॉर्ड में अपडेट करने के लिए केवाईसी (नो योर कंज्यूमर) प्रक्रिया शुरू की है।
ऐप में ऐसे करें KYC!
प्ले स्टोर से उपाय एप डाउनलोड करलें।
ऐप डाउनलोड करने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें।
अब आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
इसमें आपको समग्र केवाईसी का ऑप्शन दिखेगा।
उस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना केवाईसी अपडेट करना होगा।
इसमें आपको अपना वैध उपभोक्ता क्रमांक (IVRS) डालना होगा।
उपभोक्ता को समग्र केवाईसी में अपना समग्र क्रमांक भी दर्ज करना होगा।
इसके बाद मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज कर केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
Kangana Ranaut Emergency: 6 सितंबर को रिलीज नहीं होगी कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी, ये है वजह