Menstrual Leave: अब महीने के दर्द से छात्राओं को मिली राहत ! यहां सरकार ने पीरियड्स में छुट्टी का किया एलान

सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग के तहत आने वाले सभी राज्य विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को पीरियड्स (माहवारी) में छुट्टी प्रदान करने का फैसला किया है>

Menstrual Leave: अब महीने के दर्द से छात्राओं को मिली राहत ! यहां सरकार ने पीरियड्स में छुट्टी का किया एलान

Kerala Menstrual Leave:  इस वक्त की बड़ी खबर केरल से सामने आ रही है जहां पर सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग के तहत आने वाले सभी राज्य विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को पीरियड्स (माहवारी) में छुट्टी प्रदान करने का फैसला किया है जहां पर महीने के कठिन दिनों में लड़कियों को राहत मिलेगी।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कही ये बात

आपको बताते चलें कि, उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदू ने कहा, "एसएफआई (SFI) के नेतृत्व वाले छात्र संघों की मांगों के बाद CUSAT में पीरियड्स की छुट्टी को मंजूरी दी गई थी. अब सरकार पीरियड्स के दौरान छात्राओं को होने वाली मानसिक और शारीरिक कठिनाइयों को देखते हुए अन्य विश्वविद्यालयों में भी इसे शुरू करने पर विचार कर रही है। बता दे कि, इससे पहले कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (सीयूएसएटी) ने अपनी छात्राओं को पीरियड्स लीव देने का फैसला लिया था।

जानें क्यों लिया फैसला

आपको बताते चलें कि, हाल ही में केरल के प्रसिद्ध कोचीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीयूएसएटी) ने प्रत्येक सेमेस्टर में छात्राओं की उपस्थिति में कमी के लिए अतिरिक्त दो प्रतिशत की छूट की मंजूरी दी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article