ISSF World Cup: भारत की इस तिकड़ी ने सोने के पदक पर जमाया रंग, जानें क्या है खेल की अपडेट

नई दिल्ली। ISSF World Cup भारत ने अजरबैजान के बाकू में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में अपना खाता स्वर्ण पदक के साथ खोला जो इलावेनिल वालारिवान, रमिता और श्रेया अग्रवाल ने जीता ।
जानें खेल की जानकारी
भारतीय तिकड़ी ने डेनमार्क की अन्ना नीलसन, एम्मा कोच और रिक्के माएंग इबसेन को 17 . 5 से हराया । पोलैंड को कांस्य पदक मिला । दुनिया की पूर्व नंबर एक निशानेबाज इलावेनिल , रमिता और श्रेया सोमवार को दो दौर के क्वालीफिकेशन के बाद फाइनल में पहुंची थी । पहले क्वालीफिकेशन में उन्होंने 944.4 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया था । दूसरे क्वालीफिकेशन में डेनमार्क के बाद दूसरे स्थान पर रही थी । पुरूषों की एयर राइफल टीम स्पर्धा में भारत के रूद्राक्ष पाटिल, पार्थ माखीजा और धनुष श्रीकांत कांस्य पदक के मुकाबले में क्रोएशिया से 10 . 16 से हार गए । भारतीय राइफल टीम पदक तालिका में पांचवें स्थान पर है जबकि सर्बिया शीर्ष पर है ।
DOMINANT ♀️ TEAM STRIKES 🥇
A spectacular display from the 🇮🇳 women’s team lands 🇮🇳 their first 🏅 at ISSF World Cup 🇦🇿!
Shreya/Elavenil/Ramita were cool as cucumbers easing their way with a 17-5 win over 🇩🇰 to secure 🥇!
Earlier, the ♂️ team lost 10-16 in the 🥉-match vs 🇭🇷 pic.twitter.com/V4mgGOJyVj
— SPORTS ARENA🇮🇳 (@SportsArena1234) May 31, 2022
0 Comments