Advertisment

XPOSAT Satellite Launch: नए साल के पहले दिन ISRO का ऐतिहासिक लॉन्च, XPOSAT करेगा ब्रह्मांड स्टडी

नए साल के पहले दिन इसरो इतिहास रचने जा रहा है.1 जनवरी को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से XPOSAT सैटेलाइट लॉन्च करने जा रही है.

author-image
Manya Jain
XPOSAT Satellite Launch: नए साल के पहले दिन ISRO का ऐतिहासिक लॉन्च, XPOSAT करेगा ब्रह्मांड स्टडी

XPOSAT  Sattelite Launch: नए साल के पहले दिन इसरो इतिहास रच दिया है.1 जनवरी को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से XPOSAT सैटेलाइट लॉन्च करने जा रही है.

Advertisment

XPOSAT सैटेलाइट स्पेस में मौजूद होने वाली रेडिएशन का अध्यन करेगा.इतना ही नहीं XPOSAT सैटेलाइट टेलिस्कोप से ब्रह्मांड के 50 सबसे ज्यादा चमकने वाले स्रोतों को स्टडी करेगा साथ ही उनकी तस्वीरें लेगा.

इन स्त्रोतों की करेगा स्टडी

XPOSAT सैटेलाइट को लगभग 650 km की ऊंचाई पर भेजा जाएगा. इस ऊंचाई पर XPOSAT पल्सर, ब्लैक होल एक्स-रे बाइनरी, एक्टिव गैलेक्टिक न्यूक्लियाई, नॉन-थर्मल सुपरनोवा जैसे स्त्रोतों की स्टडी करेगा.

XSPECT यानि एक्स-रे स्पेक्ट्रोस्कोपी एंड टाइमिंग. यह 0.8-15 keV रेंज की एनर्जी बैंड का अध्यन करेगा. यह पोलिक्स की रेंज से कम एनर्जी बैंड का अध्यन करेगा.

Advertisment

साथ ही यह पल्सर, ब्लैक होल बाइनरी, लो-मैग्नेटिक फील्ड न्यूट्रॉन स्टार, मैग्नेटार्स आदि की स्टडी करेगा.

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1741677589083652486

469 kg वजनीय है XPOSAT सैटेलाइट

बता दें ये PSLV- पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल रॉकेट की 60वीं उड़ान होगी. जिसके माध्यम से 469 kg वाले XPOSAT सैटेलाइट लॉन्च किया जाएगा.

इस सैटेलाइट में 144 किलोग्राम के दो पेलोड्स हैं.इसे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर के पीएसएलवी रॉकेट से पहले लॉन्च पैड से XPOSAT लॉन्च किया जाएगा. अब तक PSLV रॉकेट की 59 उड़ानें हो चुकी है.

Advertisment

अब तक केवल PSLV रॉकेट की दो लॉन्च ही नाकाम हुए हैं.

https://twitter.com/ANI/status/1741674031471079730

संबंधित खबर:

Aditya L1 enters critical stage: हैलो आर्बिट में प्रवेश के लिए तैयार भारत का आदित्य एल-1 मिशन, काउंटडाउन शुरू

देशी-विदेशी सैटेलाइट्स को किया है लॉन्च

PSLV-DL की यह चौथी उड़ान है. PSLV-DL रॉकेट का वजन 320 टन है. बात करें इसकी ऊंचाई कि तो वह 44.4 मीटर है.

यह 4 स्टेज का 2.8 मीटर व्यास वाला रॉकेट है. इस रॉकेट ने अपनी पहली उड़ान 20 सितंबर 1993 को भरी थी. जिसके बाद से ही इसने कई देसी और विदेशी सैटेलाइट्स को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Top Hindi News Today: श्रीहरिकोटा से XPoSat लॉन्च, दुनिया का दूसरा ऐसा सैटेलाइट जो खोलेगा ब्रह्मांड के राज

New Year 2024 Rashifal: मेष राशि का वार्षिक राशिफल, पढ़ें आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य राशिफल

Chhattisgarh Assembly: नए विधायकों को मिलेगी ट्रेनिंग, साय के मंत्रियों को मिले निज सचिव; कल होगी कैबिनेट की बैठक

देशभर में नए साल का जश्न, मुंबई, गोवा और कश्मीर में सैलानियों ने किया New Year 2024 का आगाज

Hit And Run Law: हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में हड़ताल, एमपी में पेट्रोल-डीजल भरवाने लगी लंबी कतार

ISRO newyear2024 satish bhawan space centre shriharikota XPOSAT launch XPoSat launching
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें