XPOSAT Sattelite Launch: नए साल के पहले दिन इसरो इतिहास रच दिया है.1 जनवरी को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से XPOSAT सैटेलाइट लॉन्च करने जा रही है.
XPOSAT सैटेलाइट स्पेस में मौजूद होने वाली रेडिएशन का अध्यन करेगा.इतना ही नहीं XPOSAT सैटेलाइट टेलिस्कोप से ब्रह्मांड के 50 सबसे ज्यादा चमकने वाले स्रोतों को स्टडी करेगा साथ ही उनकी तस्वीरें लेगा.
इन स्त्रोतों की करेगा स्टडी
XPOSAT सैटेलाइट को लगभग 650 km की ऊंचाई पर भेजा जाएगा. इस ऊंचाई पर XPOSAT पल्सर, ब्लैक होल एक्स-रे बाइनरी, एक्टिव गैलेक्टिक न्यूक्लियाई, नॉन-थर्मल सुपरनोवा जैसे स्त्रोतों की स्टडी करेगा.
XSPECT यानि एक्स-रे स्पेक्ट्रोस्कोपी एंड टाइमिंग. यह 0.8-15 keV रेंज की एनर्जी बैंड का अध्यन करेगा. यह पोलिक्स की रेंज से कम एनर्जी बैंड का अध्यन करेगा.
साथ ही यह पल्सर, ब्लैक होल बाइनरी, लो-मैग्नेटिक फील्ड न्यूट्रॉन स्टार, मैग्नेटार्स आदि की स्टडी करेगा.
श्रीहरिकोटा में नए साल पर ISRO ने रचा इतिहास, एक्स-रे XPoSat सैटेलाइट किया लॉन्च | XPoSat #shriharikota #isro #XPoSat #launching #newyear2024 #BreakingNews https://t.co/FWhYr18FrU
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 1, 2024
469 kg वजनीय है XPOSAT सैटेलाइट
बता दें ये PSLV- पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल रॉकेट की 60वीं उड़ान होगी. जिसके माध्यम से 469 kg वाले XPOSAT सैटेलाइट लॉन्च किया जाएगा.
इस सैटेलाइट में 144 किलोग्राम के दो पेलोड्स हैं.इसे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर के पीएसएलवी रॉकेट से पहले लॉन्च पैड से XPOSAT लॉन्च किया जाएगा. अब तक PSLV रॉकेट की 59 उड़ानें हो चुकी है.
अब तक केवल PSLV रॉकेट की दो लॉन्च ही नाकाम हुए हैं.
#WATCH | On ISRO's PSLV-C58 XPoSat Mission launch, Mission Director Dr Jayakumar M says "XPoSat is a space observatory…This is a totally women-engineered satellite for comparison of Solar irradiance and UV index. This showcases women's empowerment in the field of science and… pic.twitter.com/FOlLgSOM9R
— ANI (@ANI) January 1, 2024
संबंधित खबर:
देशी-विदेशी सैटेलाइट्स को किया है लॉन्च
PSLV-DL की यह चौथी उड़ान है. PSLV-DL रॉकेट का वजन 320 टन है. बात करें इसकी ऊंचाई कि तो वह 44.4 मीटर है.
यह 4 स्टेज का 2.8 मीटर व्यास वाला रॉकेट है. इस रॉकेट ने अपनी पहली उड़ान 20 सितंबर 1993 को भरी थी. जिसके बाद से ही इसने कई देसी और विदेशी सैटेलाइट्स को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है.
ये भी पढ़ें:
New Year 2024 Rashifal: मेष राशि का वार्षिक राशिफल, पढ़ें आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य राशिफल
देशभर में नए साल का जश्न, मुंबई, गोवा और कश्मीर में सैलानियों ने किया New Year 2024 का आगाज