Israel Attack on Lebanon: इजरायल गाजा में हमास के साथ युद्ध के अलावा लेबनान में हिजबुल्लाह (Israel Attack on Lebanon) के साथ ही जंग लड़ रहा है। मंगलवार को इजरायली सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह कमांडर पर हमला कर दिया। आईडीएफ इस हमले के पीछे यह कहा कि हिजबुल्लाह कमांडर (Israel Attack on Lebanon) गोलान हाइट्स के लिए अटैक का जिम्मेदार था।
गोलान हाइट्स हमले में 12 इजायली बच्चों की मौत हो गई थी। इसपर एक इजरायली अधिकारी का कहना था कि निशाना फौद शुकुर था, जो हिजबुल्लाह का एक शीर्ष सैन्य कमांडर है, जिसपर अमेरिका लेबनान की राजधानी में साल 1983 में हुए घातक मरीन बन विस्फोट की योजना बनाने और उसे शुरू करने का आरोप है।
एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर हमें बताया कि शुकुर पर इजरायली नागरिकों (Israel Attack on Lebanon) को मारने वाले अन्य हमलों का भी संदेह है। इजरायल के हमले में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि इस हमले में 74 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिसमें कुछ लोगों की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है।
IDF ने दी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक प्रत्यक्षदर्शी ने जानकारी दी कि उन्हें लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के ठिकाने पर जोरदार विस्फोट की आवाज सुनाई दी थी और इसके बाद धुआं उठने लगा था। जबकि इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि आईडीएफ ने मजदल शम्स में बच्चों की हत्या कई अन्य इजरायली नागरियों की हत्या के लिए जिम्मेदार कमांडर पर बेरूत में टारगेटेड अटैक किया था। जबकि, हमले के बाद IDF इजरायल में नागरिक सुरक्षा के लिए कोई नया निर्देश जारी नहीं किया है।
प्रधानमंत्री ने की हमले की कड़ी निंदा
वहीं, दूसरी तरफ इजरायल के हमले के बाद लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने कहा कि हम बेरूत में हुए इजरायली हमले की कड़ी निंदा करते हैं और इसे आक्रामक कार्रवाईयों की सीरीज की एक बड़ी कार्रवाई मानते हैं।
वर्तमान में कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने घोषणा की है कि लेबनान (संयुक्त राष्ट्र) सुरक्षा परिषद को एक विस्तृत पत्र में इजरायली आरोपों का जवाब देगा। वहीं, लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने कहा है कि इजरायली हमले ने राजधानी के हरेत हरेक इलाके में हिजबुल्लाह की शूरा काउंसिल के आसपास के इलाकों को निशाना बनाया था।
दरअसल, बेरूत में इजरायली कब्जे वाले गोलान हाइट्स में मजदल शम्स के ड्रूज गांव पर हमले के जवाब में इजरायली हमले की आशंका जताई गई थी, जिसके चलते कई दिनों से तनाव की स्थिति बनी हुई थी, जिसमें एक दर्जन से अधिक युवा मारे गए थे। इजरायल और अमेरिका नेइस हमले के लिए हिजबुल्लाह को जिम्मेदार ठहराया है। जबकि हिजबुल्लाह ने इसकी जिम्मेदारी से इनकार कर दिया था।
नेतन्याहू ने दी थी हिजबुल्लाह को चेतावनी
बता दें कि इजरायल के कब्जे वाले क्षेत्र गोलान में हमले के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपना अमेरिका का दौरा स्थगित कर वापस स्वदेश लौट आए थे। उन्होंने वापस स्वदेश लौटते ही हिजबुल्लाह के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए तेल अवीव में सुरक्षा कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई थी।
इस बैठक में प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह पर बड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया था और इशके साथ ही उसको इस हमले के लिए भारी कीमत चुकाने की चेतावनी दी थी।
हिजबुल्लाह ने किया था आरोपों को खारिज
बीते शनिवार की शाम को हिजबुल्लाब के लोगों ने गोलान के फुटबॉल मैदान में रॉकेट से हवाई हमला किया था, जिसमें 12 मासूम बच्चों की मौत हो गई थी, जबकि इस हमले में 20 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस हमले का जिम्मेदार इजरायल ने सीधे तौर पर हिजबुल्लाह को ही ठहराया था। हालांकि, हिजबुल्लाह की ओर से इन सब आरोपों को खारिज कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें- Wayanad Landslides Update News: वायनाड भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 155 पार, 200 से अधिक लोग घायल; 90 लोग लापता
ये भी पढ़ें- Love Jihad Bill Passed In UP: उत्तर प्रदेश में अब लव जिहाद पर उम्रकैद की सजा, विधानसभा में पास हुआ बिल