Israeli Air Strikes On Lebanon: लेबनान में नहीं थम रहा मौत का कहर! इजरायल ने फिर किए हमले, बच्चों सहित 40 लोगों की मौत

Israeli Air Strikes On Lebanon: इजरायल बीते कई महीनों से लेबनान पर हमले कर रहा है। शनिवार को हुए इस हमले में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।

Israeli air strikes on Lebanon

Israeli air strikes on Lebanon

Israeli Air Strikes On Lebanon: इजरायल बीते कई महीनों से लेबनान पर लगातार हमले कर रहा है। शनिवार (9 नवंबर) को हुए इस हमले (Israeli Air Strikes On Lebanon) में कई बच्चों सहित लगभग 40 लोगों की मौत हो गई। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शुक्रवार (8 नवंबर) देर रात तटीय शहर टायर में करीब 7 लोग मारे गए।

वहीं, इजरायली सेना (Israeli Air Strikes On Lebanon) के मुताबिक, उन्होंने टायर और बालबेक के क्षेत्रों में हिजबुल्लाह के बुनियादी ढांचे स्थलों पर हमला किया है, जिसमें लड़ाके, ऑपरेशनल अपार्टमेंट और हथियार भंडार शामिल हैं।

7 डॉक्टर्स की गई जान

[caption id="attachment_695320" align="alignnone" width="670"]Israeli Air Strikes On Lebanon Israeli Air Strikes On Lebanon[/caption]

मंत्रालय ने बताया कि बचाव अभियान (Israeli Air Strikes On Lebanon) जारी है और हमले के बाद शरीर के अंग, जो बरामद किए गए हैं, उनकी पहचान के लिए डीएनए परीक्षण किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को आस-पास के शहरों में हुए हमलों में 13 लोग मारे गए, जिनमें हिजबुल्लाह और उसके सहयोगी अमल से जुड़े बचाव समूहों के सात डॉक्टर्स शामिल थे।

अब तक 3 हजार से ज्यादा लोग मारे गए!

लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले साल से इजरायल लेबनान में हमले (Israeli Air Strikes On Lebanon) कर रहा है, जिसमें अब तक कम से कम 3 हजार 136 लोग मारे गए और 13 हजार 979 लोग घायल हो चुके हैं।

नेतन्याहू के घर के पास ड्रोन अटैक

israel lebnon war

पिछले महीने इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू के आवास पर ड्रोन अटैक (Israel Lebanon War) किया गया था। इसके जवाब में इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला कर दिया था।

ये भी पढ़ें...JEE Advanced 2025: IIT में प्रवेश छोड़ने वाले नहीं दे सकेंगे जेईई एडवांस्ड, निर्देश जारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article