Israel Lebanon War: लेबनान में 2 किलोमीटर तक घुसे इजराइल के सैनिक, हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने तबाह किए 3 टैंक

Israel Lebanon War: लेबनान में इजराइल के सैनिक 2 किलोमीटर तक घुसे। हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने 3 टैंक तबाह कर दिए।

Israel Lebanon War

Israel Lebanon War: इजराइल के सैनिक लेबनान में 2 किलोमीटर तक घुस गए हैं। इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जमीनी लड़ाई जारी है। इजराइली सैनिकों और हिजबुल्लाह के लड़ाकों की मुठभेड़ भी हुई है।

इजराइल के 8 सैनिक मारे गए

हिजबुल्लाह के लड़ाकों से आमने-सामने की लड़ाई में इजराइल के 8 सैनिकों की मौत हुई है। वहीं 18 घायल हुए हैं। हिजबुल्लाह का दावा है कि उसने इजराइल के 3 टैंक तबाह किए हैं।

ईरान ने किया था मिसाइल अटैक

इजराइल लेबनान में हिजबुल्लाह, गाजा में हमास, ईरान और यमन में हूतियों से लड़ाई लड़ रहा है। मंगलवार रात को ईरान ने इजराइल पर 200 बैलिस्टिक मिसाइल चलाई थीं। वहीं इजराइल के मुताबिक ईरान ने उस पर 180 मिसाइल से अटैक किया था।

इजराइल की डिफेंस फोर्स के मुताबिक मोसाद हेडक्वार्टर, नेवातिम एयरबेस और तेल नोफ एयरबेस को निशाना बनाकर अटैक किया गया था। ईरान की ज्यादातर मिसाइल को इजराइल के डिफेंस सिस्टम ने तबाह कर दिया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article