ईरान के सरकारी न्यूज चैनल IRIB पर इजराइल ने किया मिसाइल अटैक, बुलेटिन छोड़कर भागी एंकर

ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ने के साथ ही, एक वायरल वीडियो में सोमवार को इजरायली वायु सेना द्वारा तेहरान में ईरान के सरकारी प्रसारक IRIB के कार्यालय पर बमबारी करने के क्षण को कैद हुआ। राजधानी में IRIB कार्यालयों में लाइव शो के दौरान हमले की फुटेज कैद की गई। इस दौरान चैनल पर न्यूज बुलेटिन पढ़ रही एंकर भागती नजर आई।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article