Israel-Hamas War: नहीं थम रहा युद्ध का आक्रोश, जंग में हमास के 5 सीनियर कमांडर हुए ढेर

दुनियाभर में हमास और इजराइल के बीच बीते 21 दिनों से खतरनाक जंग चल रही है, इजराइली सेना ने हमास के 5 सीनियर कमांडरों को मार गिराया है।

Israel-Hamas War: नहीं थम रहा युद्ध का आक्रोश, जंग में हमास के 5 सीनियर कमांडर हुए ढेर

Israel-Hamas War: दुनियाभर में हमास और इजराइल के बीच बीते 21 दिनों से खतरनाक जंग चल रही है वहीं पर दोनों और से अब तक कई लोगों की जानें चली गई। हाल ही में जंग से खबर मिली है कि, इजराइली सेना ने हमास के 5 सीनियर कमांडरों को मार गिराया है।

हमास ने किया ये दावा

यहां पर इजराइली सेना द्वारा हमास के कंमाडरों को ढेर करने में हमले करने वाले मुख्य कमांडर याहया सिनवार के साथ मिलकर काम करने वाला आरोपी मारा गया है। इस खबर पर दावा करते हुए हमास के हवाले से दावा सामने आया है कि, इजराइली हमले में 50 बंधकों की मौत हो गई। है। खबर की मानें तो, हमास के लड़ाके 200 से 250 इजराइली और विदेशी नागरिकों को बंधक बनाकर गाजा ले गए थे। इनमें से अब तक 4 बंधकों को रिहा किया गया है।

इन इलाकों में भी एयर स्ट्राइक

यहां पर रिपोर्ट की मानें, अमेरिका ने गुरुवार को सीरिया में ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। अमेरिका ने इसे इराक और सीरिया में उनकी सेना पर हुए हमले का बदला बताया। इसके अलावा इधर इजराइली सीमा के पास मिस्र के लाल सागर रिसॉर्ट शहर तबा की एक मेडिकल फैसिलिटी के पास एक मिसाइल गिरी, जिससे छह लोग घायल हो गए।

ये भी पढ़ें

Jammu Pakistan Shooting: पाकिस्तान रेंजर्स ने भारतीय चौकियों पर की गोलीबारी, एक जवान समेत 5 घायल

MP News: PM मोदी आज आएंगे चित्रकूट, अमित शाह इस दिन जारी करेंगे MP BJP का घोषणा पत्र

Water Chestnut Benefits: हेल्दी फलों में शामिल है सिंघाड़ा, सर्दियों में इन खास फायदों के लिए करें सेवन

West Bengal News: एक और बीजेपी विधायक TMC में शामिल, 5 पहले ही छोड़ चुके हैं भगवा पार्टी का साथ

Israel-Hamas War, Israel Hamas War News, Israel-Palestine War, Israel War News, Israel News, Hamas War, Gaza War, Israel-Gaza War, Israel-Palestine War

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article