/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Israel-Iran-War.avif)
Trump Warning Iran: मध्य पूर्व में ईरान और इजराइल के बीच लगातार बढ़ते सैन्य तनाव के बीच हालात बेहद गंभीर हो चुके हैं। इजराइल और ईरान के बीच 5वें दिन भी संघर्ष चल रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ईरान को धमकी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/trumph-2.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/trumph.webp)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर इजरायल के खिलाफ जंग में ईरान को बिना शर्त सरेंडर करने को कहा है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को पता है कि ईरान के तथाकथित सुप्रीम लीडर कहां छिपे हैं। उन पर अभी हमला नहीं करेंगे। फिलहाल उनको नहीं मारेंगे. लेकिन, हम नहीं चाहते हैं कि मिसाइल हमलों में अमेरिकी नागरिकों या जवानों को नुकसान पहुंचे। हमारा धैर्य समाप्त होता जा रहा है।
ईरान की इजराइल पर एयर स्ट्राइक
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Israel-Iran-War-300x187.webp)
ईरान ने मंगलवार को तेल अवीव में इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर पर एयर स्ट्राइक की। मिलिट्री इंटेलिजेंस से जुड़ी खुफिया एजेंसी AMAN की बिल्डिंग को भी टारगेट किया गया।
ईरान के नए वॉर चीफ मेजर जनरल की मौत
इजराइली हवाई हमले में ईरान के नए वॉर चीफ मेजर जनरल अली शादमानी की जान चली गई। शादमानी ईरान की खतम-अल-अनबिया हेडक्वार्टर्स यानी सैन्य आपात कमान के हैड थे। उन्होंने 4 दिन पहले ही पद संभाला था। उन्हें 13 जून को इजराइली हमले में मारे गए मेजर जनरल गुलाम अली राशिद की जगह ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
इजराइल के हमलों में अब तक 224 ईरानी नागरिकों की मौत हुई है। वहीं 1481 लोग घायल हुए हैं। इजराइल में अब तक 24 लोगों की मौत हुई है। वहीं 600 से ज्यादा लोग घायल हैं।
ट्रंप ने दी चेतावनी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/kTu0FqJw-nkjoj-40.webp)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (भारतीय समयानुसार) को एक बड़ा बयान देते हुए ईरान की राजधानी तेहरान में रहने वाले नागरिकों को तुरंत शहर खाली करने की चेतावनी जारी की है। ट्रंप ने ईरान के न्यूक्लियर डील पर हमला करते हुए कहा कि इस डील को साइन न करना 'एक बड़ी मूर्खता' थी।
ये भी पढ़ें : Trump G7 Controversy: G7 बैठक से पहले ही ट्रंप का नया ड्रामा, ईरान-इज़राइल तनाव का हवाला देकर जल्द वापसी की कही बात
नेतन्याहू का तीखा बयान-खामेनेई की मौत से जंग खत्म होगी
[caption id="attachment_840695" align="alignnone" width="1024"]
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू[/caption]
इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी स्थिति को और उग्र बना दिया। उन्होंने बयान दिया कि, “अगर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई की हत्या कर दी जाती है, तो इससे युद्ध और नहीं बढ़ेगा बल्कि खत्म हो जाएगा।” नेतन्याहू के इस बयान से संकेत मिलता है कि इजराइल अब पूरी तरह निर्णायक कार्रवाई की दिशा में सोच रहा है।
5वें दिन भी जारी है संघर्ष, दोनों देशों में भारी नुकसान
[caption id="attachment_840697" align="alignnone" width="1035"]
तेल अवीव पर ईरान के हमले के बाद राहत और बचाव कार्य में जुटी इजराइली टीमें[/caption]
ईरान और इजराइल के बीच यह सैन्य टकराव अब अपने 5वें दिन में प्रवेश कर चुका है। सोमवार रात को इजराइली वायुसेना ने एक बार फिर तेहरान पर भारी एयरस्ट्राइक की, जिससे राजधानी में अफरा-तफरी मच गई। जवाब में ईरान ने इजराइल की राजधानी तेल अवीव और बंदरगाह शहर हाइफा पर मिसाइल हमले किए।
अब तक सामने आए आंकड़ों के अनुसार:
ईरान में 224 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,481 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
वहीं, इजराइल में 24 नागरिक मारे गए हैं और 600 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
भारतीय दूतावास की चेतावनी- तेहरान छोड़ दें
तेहरान में मौजूद भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे भारतीय नागरिकों और PIO (भारतीय मूल के लोगों) से तत्काल दूतावास से संपर्क करने की अपील की है। दूतावास ने स्पष्ट शब्दों में सलाह दी है कि जिनके पास खुद से तेहरान छोड़ने का साधन है, वे जितनी जल्दी हो सके किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। यह चेतावनी स्थिति की गंभीरता को साफ दर्शाती है।
अमेरिकी दूतावास बंद, नागरिकों को नहीं मिल पाएगी मदद
इजराइल में स्थित अमेरिकी दूतावासों ने भी मंगलवार को संचालन बंद रखा। यरुशलम स्थित अमेरिकी दूतावास ने बयान जारी कर कहा है कि दूतावास के कर्मचारियों और उनके परिवारों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने घरों में ही सुरक्षित रहें और गैर-जरूरी गतिविधियों से बचें।
दूतावास ने यह भी स्पष्ट किया कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए, वे इजराइल में मौजूद अमेरिकी नागरिकों को न तो बाहर निकाल सकते हैं, और न ही फिलहाल प्रत्यक्ष सहायता दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Raja Murder Case : आरोपियों को घटनास्थल लेकर जाएगी पुलिस, क्राइम सीन का होगा रीक्रिएशन
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us