हाइलाइट्स
-
ईरान-इजराइल में बढ़ता जा रहा तनाव
-
ईरानी सेना ने इजराइली शिप पर किया कब्जा
-
भारत आ रहे कार्गो शिप पर किया कब्जा
Israel Iran Conflict: ईरान-इजराइल में युद्ध का खतरा बढ़ता जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में तो कहा जा रहा है कि ईरान 2 दिन के अंदर इजराइल पर अटैक भी कर सकता है. अब खबर सामने आ रही है कि ईरान की सेना ने होर्मुज पास होते हुए भारत आ रहे एक कार्गो शिप पर कब्जा कर लिया है. कार्गो शिप लंदन बेस्ड एक कंपनी का है. जिसका मालिकाना हक एक इजराइली अरबपति के पास है.
इजरायली जहाज पर ईरानी सेना का कब्जा, भारत आ रहे इजरायल के बड़े कार्गो शिप पर इजरायली सेना ने ओमान की खाड़ी में हेलीकॉप्टर से कब्जा किया । इस जहाज पर 17 भारतीय भी सवार हैं। #IranIsraelWarTension #IranIsrael #IRAN #Israel pic.twitter.com/lFveF9n7sW
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 13, 2024
भारत समेत 6 देशों ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार जहाज पर 17 भारतीय नागरिक भी मौजूद हैं. पहले मीडिया में खबर थी कि शिप पर 20 क्रू मेंबर मौजूद हैं, जो फिलीपींस के सिटिजन हैं. इस घटना के बाद इजराइली सेना के प्रवक्ता डेनियार हगारी ने कहा कि हम किसी भी तरह के हमलों पर चुप नहीं रहेंगे. जवाब दिया जाएगा. तो वहीं भारत समेत ब्रिटेन, रूस, अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी है. नागरिकों को ईरान और इजराइल नहीं जाने की सलाह दी गई है.
बता दें कि 1 अप्रैल को सीरिया में ईरानी एम्बेसी के पास इजराइल ने एयरस्ट्राइक की थी. इस हमले में ईरान के दो टॉप आर्मी कमांडर्स सहित 13 लोगें की मौत हो गई थी. इसके बाद ईरान ने इजराइल पर अटैक करने की धमकी दी थी. अब ईरान ने जिस जहाज पर कब्जा किया है उसमें 17 भारतीय नागरिक सवार हैं. सूत्रों के अनुसार फिलीपींस डिप्लोमैटिक चैनल्स के जरिए ईरान के संपर्क में हैं. उन्हें छुड़ाने की कोशिश की जा रही है.
होर्मुज पास से गुजरता है दुनिया का 20% तेल
जिस होर्मुज पास से भारत आ रहे जहाज पर ईरान ने कब्जा किया है. वहां से दुनिया का 20% तेल गुजरता है. 2023 में ईरानी सरकारी न्यूज एजेंसी IRNA ने दावा किया था कि ईरान ने होर्मुज पास में कई सारे बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें तैनात कर रखी हैं. जो लगातार कई टारगेट पर हमला कर सकती हैं. ईरान ही नहीं बल्कि अमेरिका ने भी इस इलाके में तेजी से सैनिकों और हथियारों की तैनाती की थी. अमेरिका ने अपना F-16 और F-35 फाइटर जेट, A-10 थंडरबोल्ट 2 वॉरप्लेन तैनात किए हैं.
यह भी पढ़ें: मस्जिद में मोदी : मस्जिद में गूंजा ‘हर-हर मोदी, घर-घर मोदी’ का नारा, वीडियो वायरल; जानें कैसे हुआ यह सब