Israel-Iran War: इजरायल का ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमला, 5 की मौत, ख़ामेनेई- कुछ भी हो परमाणु गतिविधि नहीं रुकेगी

Israel-Iran war conflict: ईरान और इजरायल के बीच तनाव गहराता जा रहा है। सुमार शहर में हुए इजरायली हमले में 5 ईरानी सैनिकों की मौत हुई है, वहीं हिज्बुल्ला नेता का पूर्व बॉडीगार्ड भी मारा गया है।

Israel Iran Conflict fresh missile strike on Sumar city Khamnei Trump update zxc

हाइलाइट्स

  • ईरान में इजरायली हमले में 5 सैनिकों की मौत
  • हिज्बुल्ला नेता का पूर्व बॉडीगार्ड अबू अली ढेर
  • तेहरान में धमाकों से दहशत, कारण साफ नहीं

Israel-Iran war conflict: ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच शनिवार को ईरान के पश्चिमी इलाके सुमार शहर में हुए इजरायली हमले में कम से कम 5 ईरानी सेना के जवान मारे गए और 9 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी ईरानी मीडिया 'फार्स न्यूज एजेंसी' ने एक प्रांतीय अधिकारी के हवाले से दी है।

तेहरान में गूंजे धमाके, स्थिति स्पष्ट नहीं

हमले के दौरान राजधानी तेहरान में जोरदार धमाकों की आवाजें भी सुनी गईं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि ये धमाके इजरायल की ओर से किए गए हमले के थे या ईरानी वायु रक्षा प्रणाली की प्रतिक्रिया में हुए थे।

हिज्बुल्ला नेता हसन नसरल्ला के बॉडीगार्ड की मौ

इस हमले में ईरान समर्थित लेबनानी आतंकी संगठन हिज्बुल्ला के पूर्व बॉडीगार्ड हुसैन खलील उर्फ अबू अली की भी मौत हो गई है। अबू अली को हिज्बुल्ला के दिवंगत नेता हसन नसरल्ला का "ढाल" कहा जाता था। हिज्बुल्ला के एक अधिकारी ने बताया कि अबू अली ईरान में इराक की सीमा के पास मारा गया।

अबू अली के बेटे और इराकी कमांडर की भी मौत

हमले में इराकी सशस्त्र संगठन के एक कमांडर की भी मौत की पुष्टि हुई है। साथ ही अबू अली के बेटे की भी इस हमले में जान गई है।

ईरान-इजरायल संघर्ष जारी

ईरान और इजरायल के बीच यह संघर्ष नौवें दिन भी जारी है, जिससे पूरे क्षेत्र में तनाव और अधिक बढ़ गया है।

Merger of Primary Schools in UP: प्राथमिक स्कूलों के विलय पर शिक्षक संगठन का विरोध, कांग्रेस अध्यक्ष का राज्यपाल को पत्र

UP Teacher protest against merger of primary school Congress President letter to Governor zxc

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के कम नामांकन वाले प्राथमिक विद्यालयों के विलय के प्रस्ताव का विरोध तेजी से बढ़ रहा है। इस निर्णय की शुरुआत गोरखपुर से हुई, लेकिन अब इसे लेकर शिक्षक संगठन, शिक्षामित्र, अनुदेशक और राजनीतिक दल एकजुट होकर सड़कों पर उतरने की तैयारी में हैं।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करेंं 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article