Iran Israel War: ड्रोन कमांडर की मौत, दोनों देशों में भारी नुकसान, जंग रोकने को नहीं कहूंगा-ट्रम्प

Israel Iran conflict Live Update: इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष के 9वें दिन इजराइल ने ईरानी ड्रोन कमांडर अमीन पोर जोदखी को मार गिराया है। दोनों देशों में सैकड़ों मौतें और हजारों घायल हुए हैं। जानिए अब तक की बड़ी घटनाएं।

Iran Israel War: ड्रोन कमांडर की मौत, दोनों देशों में भारी नुकसान, जंग रोकने को नहीं कहूंगा-ट्रम्प

Iran Israel War Live Update; इजराइल और ईरान के बीच जारी टकराव आज नौवें दिन में पहुंच चुका है। ताजा घटनाक्रम में इजराइल ने दावा किया है कि उसने एक हवाई हमले में ईरान के ड्रोन कमांडर अमीन पोर जोदखी को मार गिराया है। इससे पहले 13 जून को इजराइल ने ड्रोन यूनिट के प्रमुख ताहर फुर को निशाना बनाया था। उनके मारे जाने के बाद जोदखी को यूनिट की कमान सौंपी गई थी।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1936332280340828398

अब तक इजराइल, ईरान के 12 से ज्यादा शीर्ष सैन्य अधिकारियों को मारने का दावा कर चुका है। इनमें ईरानी सेना के चीफ मोहम्मद बाघेरी, IRGC प्रमुख होसैन सलामी जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं।

इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “मैं इजराइल से युद्ध रोकने को नहीं कहूंगा। फिलहाल इजराइल आगे है, और जब कोई जीत रहा हो तो उसे रोकना कठिन होता है।”

इजराइल और ईरान के बीच जारी संघर्ष शनिवार को नौवें दिन में प्रवेश कर गया है। इस दौरान इजराइली सेना ने ईरानी सेना के तीन वरिष्ठ कमांडरों को मार गिराने का दावा किया है। इनमें ड्रोन यूनिट, IRGC की कुद्स फोर्स और फिलिस्तीनी मामलों से जुड़े अधिकारी शामिल हैं। इजराइल ने इस कार्रवाई के तहत ईरान के खोरमाबाद, कोम और इस्फहान शहरों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें 5 लोगों की मौत और 4 अन्य घायल हो गए। इस्फहान की न्यूक्लियर साइट भी हमलों की चपेट में आई है, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है।

जवाबी कार्रवाई में ईरान ने भी तेल अवीव समेत इजराइल के कई शहरों पर मिसाइलें दागीं, हालांकि इनमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “मैं इजराइल को युद्ध रोकने के लिए नहीं कहूंगा, क्योंकि फिलहाल वह आगे है और जब कोई जीत रहा हो तो उसे रोकना कठिन होता है।”

गौरतलब है कि 13 जून को इजराइल ने ईरान पर पहला बड़ा हमला किया था। तब से लेकर अब तक:

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article