Israel-Hezbollah War: हिजबुल्लाह ने की इजरायली स्ट्राइक में चीफ हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि, उनकी बेटी जैनब सुरक्षित

Israel-Hezbollah War: इजरायली एयरस्ट्राइक में हिजबुल्लाह चीफ की मौत हो गई। इसकी पुष्टि हिजबुल्लाह ने कर दी है।

Israel-Hezbollah War: हिजबुल्लाह ने की इजरायली स्ट्राइक में चीफ हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि, उनकी बेटी जैनब सुरक्षित

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के भाषण के लगभग एक घंटे बाद बेरूत में हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर मिसाइलें दागीं। इस हमले में 6 लोगों की मौत हुई है। हमले में करीब 90 से लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह ने अपने चीफ हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि की है। उनकी बेटी जैनब सुरक्षित हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1839970877267407359

बता दें ये हमला (Israel Air Attack) हिजबुल्लाह चीफ के हेड ऑफिस पर किया गया था। हमले करने का आदेश खुद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू (Benjamin Netanyahu) ने दिया था।

https://twitter.com/IDF/status/1839839828751347774

ईरान ने इमरजेंसी बैठक बुलाई

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई ने बेरूत पर इजराइली हमले के बाद अपने घर पर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। इसमें ईरानी राष्ट्रपति ने हमले की निंदा की और इसे युद्ध अपराध बताया। खामेनेई के सलाहकार अली लारीजानी ने कहा कि इजराइल अपनी हद पार कर रहा है और लोगों की हत्या से समाधान नहीं निकलेगा। उन्होंने कहा कि इजराइली आतंक का सामना करने के लिए लोग मजबूती से एकजुट होंगे।

हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत पर सस्पेंस

https://twitter.com/IDF/status/1839937408587968917

इजरायल डिफेंस फोर्स का दावा है कि उसने हसन नसरल्लाह को मार गिराया है। लेबनान के एक अधिकारी के अनुसार, इजरायली के हमलों के बाद से नसरल्लाह से संपर्क नहीं हो पाया। हिजबुल्लाह ने पहले नसरल्लाह के सुरक्षित होने का दावा किया था, लेकिन अभ मौत की पुष्टि कर दी है। हमले में दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल और उनके डिप्टी हुसैन अहमद इस्माइल के मारे जाने की भी खबर है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

https://twitter.com/MrSinha_/status/1839729378537697761

इजरायली का लेबनान पर हमला जारी

वहीं इजरायली ने लेबनान पर हमला जारी रखा है, राजधानी बेरूत समेत कई इलाकों पर मिसाइलें दागी जा रही हैं। इजरायली सेना ने बेरूत के दहियाह शहर के निवासियों को तुरंत इलाका खाली करने का निर्देश दिया है। दरअसल हिजबुल्लाह इस इलाके का इस्तेमाल इजरायल पर हमले के लिए कर रहा है। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने बेरूत में इजराइली हमले के बाद कहा कि हमारे दुश्मन हमें कमजोर समझते थे, लेकिन हमारी ताकत स्टील जैसी है। उन्होंने यह बयान हिजबुल्लाह प्रमुख (Hezbollah) नसरल्लाह के उस बयान के जवाब में दिया, जिसमें उन्होंने इजराइल को मकड़ी के जाल की तरह बताया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article