Israel-Hamas War: गाजा में हर दिन इतने बच्चे हो रहे हमले का शिकार, कब थमेगा ये जंग का बवाल

इस जंग के बीच ही यूएन के आंकड़ों के अनुसार, इजराइल के हमले में करीब 420 बच्चे शिकार हुए है तो वही हर दिन लोग जंग की चपेट में आ रहे है।

Israel-Hamas War: गाजा में हर दिन इतने बच्चे हो रहे हमले का शिकार, कब थमेगा ये जंग का बवाल

Israel-Hamas War: दुनियाभर में जहां पर इजराइल और हमास के बीच छिड़ी जंग खत्म नहीं हो रही है वहीं पर अब तक इस हमले में हजारों की तादाद में लोगों की मौत हो गई है। इस जंग के बीच ही यूएन के आंकड़ों के अनुसार, इजराइल के हमले में करीब 420 बच्चे शिकार हुए है तो वही हर दिन लोग जंग की चपेट में आ रहे है।

इजराइली सेना ने जारी किया बयान

यहां पर इस जंग के बीच इजराइली सेना ने बयान में कहा, हमने गाजा में कई घंटे तक एक स्पेशल और सीक्रेट मिलिट्री ऑपरेशन किया। इस दौरान हमास के कब्जे में मौजूद अपनी एक महिला सैनिक को छुड़ा लिया । यह सैनिक अब परिवार के साथ है और पूरी तरह सेहतमंद है।

साथ ही आगे कहा, आने वाले दिनों में गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन तेज किया जाएगा।

लोगों को शहर छोड़ने की मिली चेतावनी

यहां पर हमास का पूरा आतंक गाजा में फैला है इसलिए इजराइली सेना ने लोगों को फोन पर चेतावनी दी है कि,शहर को खाली कर दें। पत्रकार युम्ना अल सईद ने कहा- मेरे परिवार को इजराइली सेना की तरफ से एक फोन आया। इसमें कहा गया कि फौरन गाजा छोड़ दें। इसके पहले ही सेना ने शहर छोड़ने के पर्चे छोड़े थे।

हमास के जारी किए गए वीडियो को इजराइल ने प्रोपेगैंडा बताया है। सरकार का कहना है- हम बंधकों को वापस लाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। हमास ने 200-250 लोगों को बंधक बनाया है। अब तक सिर्फ 4 बंधक आजाद किए गए हैं।

ये भी पढ़ें

MP Election 2023: PM Modi 4, जेपी नड्डा 3 नवंबर को आएंगे MP, अंतिम दिन इतने प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

Maratha Reservation Movement: आंदोलन के दौरान आगजनी के बाद लगा कर्फ्यू, इंटरनेट सेवा ठप

Plants For Winter: सर्दियों में लगाएं ये पौधा, घर में आएगा बेहद काम

MP News: 36 साल से कागजों में घूम रहा ओंकारेश्वर राष्ट्रीय उद्यान, तीन दशक में सिर्फ एक कमरा बना

Israel-Palestine conflict, Israel, Middle East, Palestine

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article