Israel Elections: इजराइल में नेतन्याहू की वापसी, पीएम मोदी ने दी बधाई

Israel Elections: इजराइल में नेतन्याहू की वापसी, पीएम मोदी ने दी बधाई

Israel Elections: इजराइल चुनाव के नतीजे लगभग स्पष्ट हो चुके है। चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की गठबंधन वाली पार्टी को बहुमत मिलने की प्रखर संभावना है। यही वजह है कि इजराइल में बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार का वापस आना तय हो चुका है। वे पांचवी बार इजराइल के प्रधानमंत्री का पद संभालेंगे। वहीं उनकी जीत पर पीएम मोदी ने बधाई दी है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर नेतन्याहू की वापसी पर बधाई संदेश दिया है। उन्होंने लिखा- माज़ल तोव मेरे दोस्त @नेतन्याहू आपकी चुनावी सफलता के लिए मैं भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए अपने संयुक्त प्रयासों को जारी रखने की आशा करता हूं।

https://twitter.com/narendramodi/status/1588231998824325120?s=20&t=BOQAYl5g544SUqq1rB7BDw

बता दें कि नेतन्याहू की गठबंधन वाली पार्टी का सामना उनके प्रतिद्वंद्वी यैर लैपिड से था। जहां चुनाव में नेतन्याहू के गठबंधन को 120 में से 64 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं मुख्य प्रतिद्वंद्वी यैर लैपिड ने भी अपनी हार स्वीकार कर ली है।  टाइम्स ऑफ इज़राइल के अनुसार, यायर लैपिड ने कहा, "इज़राइल राज्य किसी भी राजनीतिक विचार से ऊपर है। मैं इज़राइल और इज़राइल राज्य के लोगों के लिए नेतन्याहू को शुभकामनाएं देता हूं।" उन्होंने नेतन्याहू को फोन कर जीत की बधाई भी दी। लैपिड ने नेतन्याहू से कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय के सभी विभागों को सत्ता व्यवस्थित तरीके से ट्रांसफर करने की तैयारी के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि अभी चुनाव में सभी वोटों की गिनती नहीं हुई है लेकिन कुल 120 सीटों में नेतन्याहू की लिकुड पार्टी और उसके सहयोगियों के इनमें से 64 सीटें जीतने का अनुमान है। वहीं आधिकारिक तौर पर नतीजे जारी किए जाने से पहले उन्होंने लिकुड पार्टी के चुनाव मुख्यालय में अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम एक बहुत बड़ी जीत के कगार पर हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article