MP Tourism Sarsi Island: बाणसागर डूब क्षेत्र का सरसी आइलैंड अब एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां 5 स्टार होटल, जिम, स्पीड बोट और वेडिंग डेस्टिनेशन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। रीवा और अन्य क्षेत्रों से आवागमन को सुगम बनाने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि सरसी आइलैंड को मालदीव, लक्षद्वीप आइलैंड और खंडवा के हनुमंतिया जैसा पर्यटन स्थल बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
5 स्टार होटल, बोट, वेडिंग डेस्टिनेशन बनेंगे
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरसी आइलैंड पर पर्यटकों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिनमें जिम, 5 स्टार होटल, स्पीड मोटर बोट और वेडिंग डेस्टिनेशन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि विंध्य क्षेत्र के अन्य पर्यटन स्थलों जैसे अमरकंटक, बाधवगढ़, मैहर और मुकुंदपुर टाइगर सफारी से आने वाले पर्यटक भी सरसी आइलैंड की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं। इस तरह, सरसी आइलैंड एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा।
सरसी आइलैंड पहुंचने का माध्यम पर होगा काम
उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सरसी आइलैंड पर पर्यटकों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए, ताकि वे अपने परिवार के साथ वहां रुक सकें। उन्होंने रीवा से सरसी आइलैंड के बीच आवागमन को और अधिक सुगम बनाने के लिए कहा, ताकि रीवा, मैहर और अन्य क्षेत्रों से आने वाले पर्यटकों के लिए यात्रा आसान हो सके। बैठक में पर्यटन विकास निगम के मुख्य अभियंता दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि सरसी आइलैंड लगभग 15 एकड़ में फैला हुआ है और वहां पहुंचने के लिए मारकंडेय और इटमा में घाट बनाए गए हैं, जहां वोट, पार्किंग और टॉयलेट जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
मैरिज डेस्टिनेशन की सुविधा पर हो रहा काम
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि सरसी आइलैंड में पहुंचने के लिए ग्राम सरसी में एक और घाट बनाने का प्रस्ताव है, साथ ही मैरिज डेस्टिनेशन की सुविधा भी तैयार की जा रही है। सरसी रिसोर्ट में पर्यटकों के लिए 10 अतिथि कक्ष, रेस्टोरेंट, जिम, कॉन्फ्रेंस हॉल, लाइब्रेरी और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर विधायक शरद कोल भी उपस्थित थे।