Ishita Dutta Pregnant: शादी के 6 साल बाद इशिता-वत्सल के घर आई खुशखबरी ! बेबी बंप के साथ नजर आई एक्ट्रेस

Ishita Dutta Pregnant: बॉलीवुड के गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर हाल ही में सामने आई फिल्म ‘दृश्यम’ में अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी और एक्ट्रेस इशिता दत्ता मां बनने वाली है। जहां पर एक्टर वत्सल सेठ से शादी के 6 साल बाद घर में नन्हे मेहमान की खुशखबरी आई है।
बेबी बंप के साथ दिखी एक्ट्रेस
आपको बताते चलें कि, मुंबई एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस इशिता को स्पॉट किया गया है। जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में इशिता अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दीं। एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस ब्राउन कलरकी ड्रेस में दिखाई दीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस दौरान इशिता पैपराजी को जमकर पोज देती नजर आ रही हैं, जहां उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ देखाई दे रहा है। यहां पर वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें जमकर बधाई देने लग गए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘वाह कितनी प्यारी लग रही है।’ तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आपको बहुत-बहुत बधाई।’
शादी को हो चुके है 6 साल
आपको बताते चलें कि, बॉलीवुड एक्टर वत्सल सेठ से साल 2017 में एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने शादी रचाई थी। जहां पर अब शादी को 6 साल पूरे हो चुके हैं और ये कपल पेरेंट्स बनने वाला है। बता दें, इशिता बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की बहन हैं। जो ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ में अजय देवगन की बेटी के रोल में नजर आई थीं।