INDvsBangladesh Oneday Match: खेल के गलियारे में आज भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे मैच की श्रृंखला चल रही है इसके दौरान ही इशान किशन के बल्ले का जादू चल गया है जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में जोरदार शतक जड़ते हुए कीर्तिमान रचा है। बताया जा रहा है कि, आतिफ होसेन के 24वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने चौका उड़ाया और अपने 100 रन पूरे किए।
चोट से उबरने के बाद मिला मौका
आपको बताते चलें कि, इशान किशन ने अपना पहला शतक शानदार अंदाज में पेश किया है जहां पर भारत के नियमित कप्तान रोहित के दूसरे वनडे में चोटिल होने की वजह से इशान को बांग्लादेश दौरे पर तीसरे वनडे में मौका मिला. उन्होंने इस मौके पर चौका लगा भी दिया । इशान ने मजेदार खेल दिखाते हुए मेजबान बांग्लादेशी गेंदबाजों को जमकर नचाया जिसमें इशान ने अपनी शतकीय पारी में चौके छक्कों की बारिश की. उन्होंने 14 चौके और 2 छक्के की मदद से 100 रन पूरे किए. भारत के इस युवा बल्लेबाज ने स्टेडियम के हर कोने में गेंद को पहुंचाया है।
84 रन पर मिला था जीवनदान
आपको बताते चलें कि, इशान को 84 रन पर जीवनदान भी मिला था. मेहदी हसन मिराज के 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर इशान ने बड़ा शॉट लगाना चाहा. शाकिब डीप मिड विकेट से कैच लपकने के लिए भागे. उन्होंने डाइव लगाई और गेंद को पकड़ा. मगर उनकी कोहनी मैदान पर जैसे ही लगी, गेंद बाउंस हो गई. इसके बाद उन्होंने रिबाउंड पर बाएं हाथ से गेंद लपकने की कोशिश की, मगर चूक गए. ये काफी करीबी मामला था. इशान ने जीवनदान मिलने के बाद कोई गलती नहीं की और अपना शतक पूरा किया.
फिर गरजा विराट कोहली का बल्ला, शतकों के मामले में तोड़ा रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड
आपको बताते चले कि, बांग्लादेश में एक बार फिर से विराट कोहली का बल्ला गरजा है। उन्होंने वनडे इंटरनेशनल करियर का 44वां शतक जड़ा है। इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आपको बताते चलें कि, विराट कोहली ने करियर का 44वां वनडे शतक जमाया है। जिसमें कोहली ने 1214 दिनों के बाद इस फॉर्मेंट में शतक जमाया है। उन्होंने अपना आखिरी शतक 14 अगस्त 2019 काे पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ जमाया था। उसके बाद से वे 25 पारियों से शतक नहीं जमा सके थे।