Ishaan Khattar: ईशान खट्टर ने अपनी "रावण राइजिंग" ऑडियो सीरीज को लेकर बताया एक्सपीरियंस

एक्टर ईशान खट्टर इस समय अपनी आगामी फिल्म को लेकर छायें हुए हैं। बता दें ईशान की आगामी फिल्म "पिप्पा" ओटीटी प्लेटफार्म रिलीज़ होने जा रही है।

Ishaan Khattar: ईशान खट्टर ने अपनी

Ishaan Khattar: बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर इस समय अपनी आगामी फिल्म को लेकर सभी जगह छायें हुए हैं। बता दें ईशान खट्टर की आगामी फील पिप्पा ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम पर 10 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है।

इस फिल्म में मुख्या भूमिका में ईशान खट्टर के साथ अभिनेत्री मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। इस बार ईशान खट्टर इ फिल्मों के साथ साथ ऑडियो सीरीज में भी दस्तक दी है।

ऑडिबले ऐप अपर ऑडियो सीरीज "रावण राइजिंग" में ईशान खट्टर ने सीरीज के मुख्या किरदार रावण की आवाज दी है। साथ ही संजय दत्त ने रावण के पुराने किरदार को।

नए अनुभव को लेकर ईशान ने कहा

publive-image

ईशान खट्टर ने इस "रावण राइजिंग" ऑडियो सीरीज में रावण के किरदार को आवाज देने पर अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है।

मीडिया से बातचीत के दौरान ईशान खट्टर का कहना था कि , "केवल आवाज के जरिए रावण के किरदार को समझाना बहुत कठिन था। यह आसान नहीं था, लेकिन अनुभव अच्छा था।"

साथ ही उन्होंने कहा , "मुझे लगता है कि रावण को महज 10 एपिसोड में समझाना काफी मुश्किल है। मैं आवाज देने से पहले अपनी स्क्रिप्ट को कई बार पढ़ा और तैयारी की।"

ये भी पढ़ें:

Gharelu Nuskhen: सर्दियों के मौसम में गले की सूजन से राहत दिलाएंगे ये प्रभावी घरेलू नुस्खें

Business Tips: दीपावली में यह बिजनेस करे शुरू, सीजन में कमा लेंगे लाखों रुपए

Exam Tips: आसान हो जाएगी कठिन से कठिन एग्जाम की तैयारी, सिर्फ फॉलो करें ये चुनिंदा टिप्स

Jiophone Prima Sell: Jiophone Prima की सेल आज से शुरू, मिलेगी वीडियो कॉल और यूपीआई पेमेंट की सुविधा

Health Tips: दिवाली पर डायबिटीज पेशेंट्स कर रहें हैं मिठाई का सेवन,ये टिप्स आएंगी काम

Ishaan Khattar, Ravan Rising, Audio Series, Experience, New Project, Bollywood 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article