ISC-ICSE Exam Date 2023: फरवरी में शुरू होगी 10 वीं-12वीं की परीक्षा ! जारी हो गया तिथिवार शेड्यूल, आपने किया चेक

ISC-ICSE Exam Date 2023:  फरवरी में शुरू होगी 10 वीं-12वीं की परीक्षा ! जारी हो गया तिथिवार शेड्यूल, आपने किया चेक

नई दिल्ली। ISC-ICSE Exam Date 2023 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं जहां पर जनवरी- फरवरी में होने की खबर सामने आ चुकी है वहीं पर हाल ही में ISC-ICSE की परीक्षा का शेड्यूल जारी हो गया है जिसके साथ ही 10वीं, 12वीं की डेटशीट घोषित कर दी है। यह परीक्षा फरवरी में शुरू होंगी। CISCE डेट शीट 2023 के अनुसार, ISC कक्षा 12 की परीक्षा 13 फरवरी से और कक्षा 10 की परीक्षा 27 फरवरी, 2023 से शुरू होंगी।

वेबसाइट पर जारी किया शेड्यूल

आपको बताते चलें कि, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ( Council for the Indian School Certificate Examinations, CISCE) ने इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ( Indian Certificate of Secondary Education, ICSE) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट ( Indian School Certificate, ISC) टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर रिलीज किया गया है। जिसमें बताया कि, ICSE (कक्षा 10) बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी को अंग्रेजी भाषा के साथ शुरू होगी। बोर्ड परीक्षाओं की अवधि 3 घंटे होगी। कक्षा 10वीं, 12वीं के टाइम टेबल में पेपर लिखने के समय के अलावा 15 मिनट का समय प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा। CISCE ने ICSE, ISC बोर्ड डेट शीट में शामिल होने वाले छात्रों के लिए कई दिशा-निर्देशों का भी उल्लेख किया है। वहीं पर परीक्षाओं की बात की जाए तो, सुबह 9:00 बजे शुरू होने वाली परीक्षाओं के प्रश्न पत्र छात्र-छात्राओं को सुबह 8:45 बजे वितरित किए जाएंगे। वहीं दोपहर 2:00 बजे शुरू होने वाली परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र दोपहर 1:45 बजे स्टूडेंट्स को बांट दिए जाएंगे।

परीक्षा में इन बातों का ध्यान रखें छात्र

आपको बताते चलें कि, परीक्षा में छात्रों को शामिल होने के लिए सलाह दी जाती है कि वे उतने ही प्रश्नों का उत्तर दें जितने का प्रश्न पत्र में उल्लेख किया गया है।आंसर-शीट पर सभी एंट्रीज केवल काले/नीले बॉल-पॉइंट पेन से भरनी होगी। इसके लिए  किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, हाथ, डेस्क या अन्य प्रकार की कैलकुलेट करने वाली मशीनों के उपयोग की अनुमति नहीं है। रफ कार्य सहित सभी कार्य उसी शीट पर किए जाने चाहिए जिस पर बाकी के उत्तर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article