मध्य प्रदेश का बुरहानपुर जिला इन दिनों चर्चा में है। बुरहानपुर के असीरगढ़ गांव के खेतों में मुगलकालीन सोने के सिक्के मिलने की अफवाह फैली है। अफवाह के बाद सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, बच्चे, पुरुष और बुजुर्ग लोग आधुनिक उपकरणों के साथ रात में ही खेतों में खुदाई करने पहुंच गए। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले भी इस इलाके में ऐसी अफवाहें फैल चुकी हैं।
#burhanpur #mughal #mpnews #madhyapradesh #bollywood #chhava #AsirgarhFort #metaldetector #torch #goldcoins #goldcoins