क्या Anupama शो छोड़ रहीं रुपाली गांगुली? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी- ‘हर इंसान का एक कोर होता है’
पिछले कुछ समय से मशहूर शो अनुपमा सुर्खियों में चल रहा है…शो से एक के बाद एक कई किरदार एग्जिट कर रहे हैं…इसी बीच खबर आईं कि लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली 3 महीने बाद शो छोड़ रही हैं…अब रूपाली ने इन खबरों का खंडन किया है और कहा कि वह आखिर तक अनुपमा का हिस्सा बनी रहेंगी..