Advertisment

Birth Certificate: इस राज्य में बच्चे के जन्म के तुरंत बद मिलेगा जन्म प्रमाण पत्र, जानिए क्‍या है प्रोसेस?

अभिभावकों को अब बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं होगी।साथ ही इस के लिए कोई अलग से आवेदन करने की आवश्‍यता नहीं है।

author-image
Bansal News
Birth Certificate: इस राज्य में बच्चे के जन्म के तुरंत बद मिलेगा जन्म प्रमाण पत्र, जानिए क्‍या है प्रोसेस?

नई दिल्‍ली। यूपी में अभिभावकों को अब बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं होगी।साथ ही इस के लिए कोई अलग से आवेदन करने की आवश्‍यता नहीं है। सरकारी अस्पतालों में अब प्रसव के तत्काल बाद नवजात शिशुओं के जन्म प्रमाणपत्र जारी किये जायेंगे। जिसके लिए कोई आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी।

Advertisment

इसके लिए, यूपी सरकार ने अपने ‘मां नजवात ट्रैकिंग ऐप (माएनटीआरए)’ को जन्म पंजीकरण प्रणाली से जोड़ दिया है। उसने डिजिटल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने वाले नागरिकों के जीवन को सुगम बनाने के अपने प्रयास के तहत यह कदम उठाया है।

सरकार ने यूनीसेफ के साथ मिलाया हाथ

राज्य के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा ने बताया कि लखनऊ स्थित जनगणना संचालन निदेशालय ने सरकारी अस्पतालों में स्वत: ही जन्म प्रमाण पत्र की सुविधा मुहैया कराने के लिए यूपी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम-यूपी), यूनीसेफ और भारत के महापंजीयक कार्यालय (दिल्ली) के साथ हाथ मिलाया है।

उन्होंने बताया कि ऐसा कर उत्तर प्रदेश सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में स्वत: जन्म पंजीकरण को लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है। इस प्रक्रिया को समझाते हुए सेन शर्मा ने बताया कि ‘सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम ( महापंजीयक कार्यालय) ‘ऐप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस’ ‘मां नवजात ट्रैकिंग ऐप’ से 17 क्षेत्रों से आंकड़े लेता है।

Advertisment

कुछ ही घंटों में मिल जाएगा प्रमाणपत्र

‘मां नवजात ट्रैकिंग ऐप’ का प्रबंधन एनएचएम-यूपी संभालता है। सेनशर्मा ने बताया कि तब इस आंकड़े के आधार पर जन्म प्रमाणपत्र तैयार किया जाता है और उस प्रमाणपत्र पर अस्पताल के रजिस्ट्रार का डिजिटल हस्ताक्षर होता है।

उन्‍होनें आगें कहा, ‘‘इस तरह जन्म प्रमाणपत्र जन्म लेने के कुछ ही घंटों के अंदर नवजात शिशु के माता-पिता को सौंप दिये जाते हैं। यह ऐप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) अब सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में चालू है, जो (प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल स्तर तक) रजिस्ट्रार के रूप में काम करता है, वैसे रजिस्ट्रार के स्तर पर थोड़ी -बहुत परेशानियां हैं।

1000 अस्पतालों में शुरू हो चुकी सुविधा

अबतक करीब 2500 जन्मप्रमाण जारी किये जा चुके हैं।’’उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया करीब 1000 सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में चालू हो चुकी है। आगामी महीनों में सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में यह सुविधा शुरू करने का हमारा प्रयास होगा, ताकि हर मामले में तत्काल स्वत: जन्म पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी किया जा सके।’’

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

All Party Meeting: सर्वदलीय बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा, महिला आरक्षण विधेयक लाने पर दिया जोर

Ganesh Mahotsav 2023: बिना केमिकल खास वस्तुओं से बनी गणेशजी की मूर्ति, मटेरियल जानकर उड़ जाएंगे होश

कर्नाटक में शुरू हुई तीन और डिप्टी सीएम की नियुक्ति की कवायद, पढ़ें पूरी खबर

Advertisment

Business Tips: अपनाईये ये नया बिज़नेस आईडिया, मार्किट में बढ़ती डिमांड दिलाएगी सफलता

Mohammed Siraj’s Journey: पिता ने देखा था सपना, बेटे ने किया पूरा, आसान नहीं रहा मोहम्मद सिराज का क्रिकेटर बनने का सफर

UP News, Birth Certificate, MaNTRA, UP NHM, UNICEF, यूपी न्‍यूज, जन्म प्रमाण पत्र, माएनटीआरए, यूपी एनएचएम,

UNICEF UP News Mantra यूपी न्यूज birth certificate UP NHM जन्म प्रमाण पत्र माएनटीआरए यूपी एनएचएम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें