Image source: instagram mon (@imouniroy)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय हमेशा अपने हॉट और खूबसूरती को लेकर सूर्खियों में बनी रहती है। वहीं अब मौनी अपने इंस्टाग्राम पर सगाई की बात को लेकर चर्चा मे हैं। दरअसल, मौनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे अपनी अंगुली में एक डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं। इस फोटो को देखने के बाद फैंस उनसे उनकी सगाई के बारे में पूछ रहे हैं कि क्या आपने सगाई कर ली है?
हालांकि मौनी की इस फोटो का असली कारण तो उनके कैप्शन से ही समझ आ जाता है कि यह फोटो सगाई की नहीं है। लेकिन किस की है आइए इस रिंग के पीछे का माजरा।
दरअसल, मौनी सफेद कपड़ों में जिस रिंग को फ्लॉन्ट कर रही हैं, वो सगाई की अंगूठी नहीं बल्कि एक ब्रांड के प्रमोशन की है। वह इसके सहारे ज्वैलरी की एक ब्रांड को प्रमोट कर रही हैं। ख़ास बात है कि मौनी ने जिस ब्रॉन्ड की रिंग पहनी है, वह एंगेजमेंट रिंग बनाने के लिए जानी जाती है। ऐसे में सोशल मीडिया पर कई फैंस गलतफहमी का शिकार हो गए।
बड़ी फिल्म का हैं हिस्सा
वर्कफ्रंट की बात करें, तो इस समय मौनी अपनी अगली मल्टी स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए चर्चाओं में है। यह आयन मुखर्जी की बिग बज़ट फिल्म होगी। इस फिल्म में वह रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। फिल्म को साल 2021 में रिलीज़ किया जाना था। हालांकि, कोरोना काल में शूटिंग बंद होने से समय में बदलाव किया जा सकता है। मौनी अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं हालांकि कोरोना के चलते फिल्म की मेकिंग में कई फिल्मों की तरह दिक्कतें भी आई हैं। हालांकि इससे पहले मौनी दो फिल्मों में भी काम कर चुकी है।