BJP विधायक के बेटे रुद्र शुक्ला का जेल जाना तय.? BJP अध्यक्ष VD Sharma का बड़ा इशारा.!
इंदौर-3 से बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष की मुश्किलें अब बढ़ती दिख रही है… उन पर जेल जाने का खतरा भी अब मंडराता नजर आ रहा है… देवास माता मंदिर पर पुजारी से मारपीट के विवाद को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है.. उन्होंने साफ कहा कि, किसी का भी बेटा हो, उस पर कार्रवाई जरूर होगी.. वीडी शर्मा के इस बयान के बाद पुलिस ने रुद्राक्ष समेत 7 आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है.. इनमें इंदौर के अमन शुक्ला, हनी, उज्जैन के लोकेश चंदवानी, मनीष तेजवानी, अनिरुद्ध सिंह पंवार और देवास के जीतू रघुवंशी के नाम शामिल हैं… दरअसल, विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला 11 अप्रैल की आधी रात को करीब एक दर्जन वाहनों में अपने साथियों को लेकर देवास की माता टेकरी पहुंचे थे… आरोप है कि मंदिर बंद होने के बावजूद इन लोगों ने पुजारी से जबरन पट खोलने की मांग की, इसे लेकर इनका पुजारी से विवाद हुआ… पुजारी ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी.. उन्होंने कहा था कि मेरे बेटे के साथ मारपीट की गई… मुझे धमकाया गया… घटना से जुड़े वीडियो फुटेज भी सामने आए थे…