मुम्बई, 28 दिसम्बर (भाषा) अभिनेता इरफान खान (Irfan Khan Movie) की आखिरी फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ (The Song of Scorpions) 2021 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
‘पैनरोमा स्पॉटलाइट’ (Panorama Spotlight) के निर्माता एवं निर्देशक’ अभिषेक पाठक ने एक बयान में कहा, ‘‘ हम इस फिल्म को दर्शकों को भारतीय सिनेमा के प्रिय सितारे को श्रद्धांजलि देने के रूप में पेश करेंगे। ’’
‘पैनरोमा एंड 70एमएम’ ही फिल्म को 2021 की शुरुआत में भारत में रिलीज करेगा।
फिल्म का लेखन और निर्देशन अनूप सिंह ने किया है।
अभिनेता इरफान का 54 साल की उम्र में इस साल अप्रैल में निधन हो गया था। वह फिल्म में ऊंट के व्यपारी की भूमिका में नजर आएंगे।
भाषा निहारिका नरेश
नरेश