Advertisment

IRCTC से टिकट बुक कराने पर महिलाओं को मिलती है खास सुविधा, अकेली महिला को कभी भी इस जगह नहीं दिया जाता टिकट

IRCTC से टिकट बुक कराने पर महिलाओं को मिलती है खास सुविधा, अकेली महिला को कभी भी इस जगह नहीं दिया जाता टिकट IRCTC: Women get special facility in booking tickets from IRCTC, tickets are never given to single women at this place nkp

author-image
Bansal Digital Desk
IRCTC से टिकट बुक कराने पर महिलाओं को मिलती है खास सुविधा, अकेली महिला को कभी भी इस जगह नहीं दिया जाता टिकट

नई दिल्ली। IRCTC, भारतीय रेलवे के अंतर्गत आने वाली एक कंपनी है जो ग्राहकों को टिकट बुकिंग, कैटरिंग और टूरिज्म सेवाएं प्रदान करती है। आपने भी कई बार IRCTC के जरिए टिकट बुक किया होगा। इसके बिना ऑनलाइन टिकट बुक नहीं किया जा सकता है। IRCTC की वेबसाइट का रखरखाव और विकास, क्रिश (CTIS) यानि Centre for Railway Information Systems के द्वारा किया जाता है। CRIS भी भारतीय रेल की ही एक कंपनी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर कोई महिला आईआरसीटीसी से टिकट बुक करती है तो उसे एक खास सुविधा दी जाती है।

Advertisment

महिलाओं के लिए विशेष सुविधा

दरअसल, भारतीय रेल को हिंदुस्तान का लाइफलाइन कहा जाता है। परिवार के पास जाना हो या दोस्तों के साथ कही घूमने। हम सभी भारतीय रेल की सेवाओं का भरपूर लाभ उठाते हैं। पहले लोग काउंटर से जाकर सफर के लिए टिकट लेते थे। हालांकि, आज भी लेते हैं। लेकिन देश में तकनीकी विकास के साथ लोग इंटनेट से जुड़े और अब घर बैठे IRCTC से टिकट बुक करते हैं। वहीं railrestro.com के मुताबिक अगर कोई महिला अकेले सफर करने के लिए IRCTC से टिकट बुक करती है, तो रेलवे महिलाओं को एक बहुत ही खास सुविधा देता है। IRCTC उस महिला को ऐसी जरह सीट मुहैया करता है, जहां पहले से ही किसी महिला के नाम पर सीट बुक होती है। रेलवे ऐसा इसलिए करता है ताकि कोई महिला कई पुरूषों के बीच में बैठकर असहज और असुरक्षित महसूस न करे।

1 मिनट में 7200 टिकट बुक की जा सकती है

बतादें कि IRCTC की वेबसाइट भारत की सबसे व्यस्त वेबसाइटों में से एक है। इसके e-ticketing सिस्टम के जरिए एक मिनट में 7200 टिकट बुक की जा सकती है। हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि IRCTC की वेबसाइट पर पहले दिन सिर्फ 27 टिकट ही बुक की गई थीं। जबकि मौजूदा समय में IRCTC की वेबसाइट पर रोजाना 5 लाख से भी ज्यादा टिकट बुक की जाती है।

Indian Railways indian railway IRCTC Delhi NCR भारतीय रेल Ghaziabad भारतीय रेलवे आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग #irctc ticket booking irctc booking ट्रेन टिकट noida Centre for Railway Information Systems CTIS delhi to haridwar delhi to manali delhi to rishikesh delhi to shimla Faridabad Gurugram irctc cancellation charges irctc ticket reservation railrestro.com ticket cancellation रेल टिकट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें