IRCTC को अब नहीं देना होगा सुविधा शुल्क का 50 प्रतिशत हिस्सा, रेल मंत्रालय ने वापस लिया फैसला

IRCTC को अब नहीं देना होगा सुविधा शुल्क का 50 प्रतिशत हिस्सा, रेल मंत्रालय ने वापस लिया फैसलाIRCTC will no longer have to pay 50 percent of the convenience fee, the Railway Ministry withdrew the decision

IRCTC को अब नहीं देना होगा सुविधा शुल्क का 50 प्रतिशत हिस्सा, रेल मंत्रालय ने वापस लिया फैसला

नई दिल्ली। निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव ने शुक्रवार को कहा कि रेल मंत्रालय ने ट्रेन टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग पर आईआरसीटीसी द्वारा अर्जित सुविधा शुल्क को साझा करने के अपने फैसले को वापस लेने का फैसला किया है।

दीपम सचिव तुहिन कांत पांडे ने ट्विटर पर लिखा,रेल मंत्रालय ने आईआरसीटीसी सुविधा शुल्क पर फैसला वापस लेने का फैसला किया है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड ट्रांसपोर्टेशन कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने बृहस्पतिवार को कहा था कि रेल मंत्रालय ने उसे अपनी वेबसाइट पर बुकिंग से होने वाले अपने राजस्व का 50 प्रतिशत हिस्सा भारतीय रेल के साथ साझा करने के लिए कहा है।

ग्राहकों से वसूले जाने वाले सुविधा शुल्क से आईआरसीटीसी के लिए एक बड़े राजस्व का सृजन होता है। शुल्क रेल किराए का हिस्सा नहीं है। यह आईआरसीटीसी द्वारा दी जाने वाली ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सेवा के लिए वसूला जाता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article