IRCTC New Rules 2025: 1 अक्टूबर से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, पहले 15 मिनट सिर्फ आधार लिंक वालों का एप से रिजर्वेशन

IRCTC Train Ticket Booking Rules 2025 Update: 1 अक्टूबर से रिजर्व ट्रेन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इसके तहत आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एप पर रिजर्व ट्रेन टिकट बुकिंग के पहले 15 मिनट सिर्फ उन यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी

IRCTC New Rules 2025

IRCTC New Rules 2025

IRCTC New Rules 2025: 1 अक्टूबर से रिजर्व ट्रेन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इसके तहत आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एप पर रिजर्व ट्रेन टिकट बुकिंग के पहले 15 मिनट सिर्फ उन यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी, जिनका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से वेरिफाई होगा यानी अब ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आधार वेरिफिकेशन जरूरी होता जा रहा है। अभी सामान्य रिजर्वेशन के लिए बुकिंग रोजाना आधी रात 12:20 बजे से शुरू होती है और रात 11:45 बजे तक चलती है। सामान्य टिकटों के लिए एडवांस बुकिंग यात्रा की तारीख से 60 दिन पहले खुलती है। (IRCTC New Rules 2025) 

रेल अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिमी क्षेत्र (भोपाल भी शामिल) में हर महीने करीब 4 करोड़ 65 लाख ई-टिकट बुक किए जाते हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 1 करोड़ 25 लाख टिकट ही आधार वेरिफाइ यूजर्स के होते हैं। भोपाल में करीब 5 लाख यात्री हर महीने टिकट रिजर्वेशन करवाते हैं। (IRCTC New Rules 2025) 

एजेंटों की मनमानी रुकेगी

रेल के अफसरों का कहना है कि यह कदम एजेंटों की मनमानी रोकने और आम यात्रियों को प्राथमिकता देने के लिए उठाया गया है। पहले ऐसा कोई नियम नहीं था कि टिकट बुकिंग के

काउंटर बुकिंग पर नहीं

यह नियम सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट और मोबाइल एप पर लागू होगा। यानी स्टेशन पर बने रिजर्वेशन काउंटरों से टिकट लेने वालों पर इसका असर नहीं पड़ेगा। हालांकि, वहां भी अब एजेंट टिकट बुकिंग के शुरुआती 10 मिनट तक काउंटर से टिकट नहीं ले सकेंगे, ताकि आम लोग पहले टिकट ले सकें। (IRCTC New Rules 2025) 

लोगों को होगी सुविधा

भोपाल (Bhopal) और रानी कमलापति (RKMP) स्टेशन से रोजाना करीब 7,000 रिजर्व टिकट काउंटर से बनते हैं। रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि यह बदलाव आम यात्रियों को सुविधा देगा।

ये भी पढ़ें:  MP Police Bharti 2025: एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी, अब इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई

Bhopal Hyderabad Flight: भोपाल-हैदराबाद नई फ्लाइट 1 अक्टूबर से, अब रोजाना दो उड़ानें

Bhopal Hyderabad Flight

Bhopal Hyderabad Flight: राजा भोज एयरपोर्ट से 1 अक्टूबर से हैदराबाद के लिए एक और फ्लाइट शुरू हो रही है। इंडिगो की यह फ्लाइट रात के समय भोपाल से उड़ान भरेगी। वर्तमान में संचालित फ्लाइट दोपहर के समय भोपाल से हैदराबाद रवाना होती है।
नई फ्लाइट के लिए बुकिंग को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। खासतौर पर हैदराबाद से भोपाल आने वाले यात्रियों को किराया ज्याद देना पड़ रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article