IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी इस टूर पैकेज में दे रहा बाली घूमने का मौका, ऐसे करें टिकट बुक

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी इस टूर पैकेज में दे रहा बाली घूमने का मौका, ऐसे करें टिकट बुक

IRCTC Tour Package: आप जानते होंगे कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की ओर से आए दिन पर्यटकों के लिए टूर पैकेज दिया जाता है। इन टूर पैकेज के तहत आपको देश के साथ-साथ विदेश घूमने का भी मौका मिलता है। इसी बिच आईआरसीटीसी बाली घुमाने का टूर पैकेज लेके आई है।

बता दें कि बाली को विश्व के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक माना है। हर साल करोड़ों की संख्या में सैलानी विश्वभर से यहां पहुंचते हैं। शादी के बाद शादीशुदा कपल के लिए यह एक पसंदीदा डेस्टिनेशन में से एक है।

ये भी पढ़ें Tourist Places: जेब है तंग फिर भी घूमने का है मन, तो जानें कम खर्चे में बेहतरीन घूमने वाली जगहें

IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी

आईआरसीटीसी ने ट्वीट के जरिए इस एयर पैकेज के बारे में जानकारी साझा की है। इस शानदार टूर पैकेज की शुरुआत लखनऊ से की जाएगी। इसमें आप लखनऊ एयरपोर्ट से बाली के लिए फ्लाइट लेंगे। बता दें कि यह टूर 5 रात और 6 दिन का है इस पैकेज में आपको बाली के अलग-अलग टूरिस्ट स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा।

https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1674768611880181766?s=20

टूर पैकेज की डिटेल्स

पैकेज का नाम- Awesome Bali (NLO14)
कितने दिन का होगा टूर- 5 रात और 6 दिन
रवाना होने की तारीख- 11 अगस्त, 2023
मील प्लान- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
डेस्टिनेशन कवर- बाली
एयरलाइन- एयर एशिया
क्लास- कंफर्ट

इतना देना होगा किराया

इस टूर पैकेज के लिए ऑक्यूपेंसी के हिसाब से टैरिफ अलग-अलग रहेगा। पैकेज की शुरुआत 1,05,900 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी। ट्रिपल और डबल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 1,05,900 रुपये चुकाने होंगे जबकि सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति 1,15,800 रुपये आपको चुकाने होंगे। अगर आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा है तो बेड के साथ 1,00,600 रुपये चुकाने होंगे। 2 से 11 साल के बच्चे के लिए बिन बेड के 94,400 रुपये चार्ज लगेगा।

ऐसे करें टिकट बुक

इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।

ये भी पढ़ें

M Letter Baby Girl Name: M अक्षर से रखना है बेबी गर्ल का नाम, ये रही लिस्ट

IND vs WI: ऐसी हो सकती है भारतीय XI, यशसवी जायसवाल करेंगे टेस्ट डेब्यू, बड़ा अपडेट आया सामने

Vastu For Septic Tank: वास्तु के अनुसार दीवार से इतनी दूरी पर होना चाहिए सेप्टिक टैंक, ये है सही दिशा

Kaam Ki Baat: इन बैंकों में सेविंग अकाउंट पर एफडी से भी ज्यादा ब्याज, देखें किस बैंक में मिलेगा कितना ब्याज

Thalapathy Vijay Political Debut: अब फिल्मों मे नहीं नजर आएगें सुपरस्टार विजय, कर दिया ये बड़ा एलान

travel news, tourist places news, irctc tour package, bali tourist places, tourist package, irctc flight tour, lucknow to bali irctc tour package

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article